खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ मेकअप सही विकल्प नहीं है। बेशक आप मेकअप करना चाहती हैं या नहीं, ये आपकी च्वाइस है। लेकिन ये मेकअप त्वचा को और सुंदर दिखाने के लिए होना चाहिए न कि त्वचा के दाग-धब्बों या कमियों की छिपाने के लिए। हमारी स्किन का अंदर से हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर त्वचा अंदर से हेल्दी होगी तो खुद ब खुद ग्लो करेगी। इसके लिए त्वचा का अंदर से क्लीन होना बहुत जरूरी है। प्रदूषण, गलत खान-पान और भी कई वजहों से त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। मार्केट में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से अपनी स्किन के लिए घर पर स्किन केयर प्रोडक्ट बनाती हैं तो ये ज्यादा अच्छा रहेगा। इसमें कोई केमिकल नहीं होगा और ये आपकी त्वचा को ज्यादा फायदा पहुंचाएगा। एक्ट्रेस जूही परमार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर स्किन केयर से जुड़े वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विटामिन सी सीरम के बारे में बताया है। आइए जानते हैं कि इसे कैसे बनाया जा सकता है और इसके क्या फायदे हैं।
विटामिन सी सीरम
सामग्री
- ओरेंज पील-लगभग आधे संतरे का
- गुलाब जल- एक बड़ा चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
- ग्लिसरीन- 1 चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल- 1 कैप्सूल
कैसे बनाएं?
- सबसे पहले ओरेंज पील लें।
- इसमें एक बड़ा चम्मच गुलाब जब मिलाएं।
- इसे मिक्सी में पीस लें।
- अब इस पेस्ट में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। (घर पर बनाएं लेमन ग्रास टोनर)
- आपका सीरम तैयार है।
- इसे आप एक बोतल में भरकर स्टोर कर सकती हैं।
- इसे फ्रिज में रखकर एक हफ्ते इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे लगाएं?
- सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
- चेहरे पर गंदगी बिल्कुल नहीं रहनी चाहिए।
- अब चेहरे पर थोड़ा सा सीरम लगाएं।
- हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन की मसाज करें।
यहां देखें एक्ट्रेस का पोस्ट
View this post on Instagram
क्या होते हैं फायदे?
- संतरे के छिलकों में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड होता है। त्वचा को चमकदार बनाने के लिए यह अच्छा है।
- यह त्वचा के दाग-धब्बों को निशानों को कम करता है।
- एक्ने स्कार्स को क्लियर करने के लिए भी यह अच्छा है।
- गुलाबजल त्वचा की नमी बनाए रखता है।
- यह त्वचा के लिए क्लींजर के तौर पर काम करता है। (ओपन पोर्स के लिए उपाय)
- एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट देता है। गर्मियों में स्किन के लिए यह बहुत अच्छा है।
- बेदाग त्वचा के लिए इस सीरम का उपयोग किया जा सकता है।
- सनबर्न और इरिटेटेड स्किन के लिए भी यह काफी अच्छा है।
इस बात का भी रखें ख्याल
वैसे तो इस टोनर में सभी नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग हुआ है लेकिन फिर भी किसी नई चीज को त्वचा पर ट्राई करने से पहले टेस्ट जरूर करें ताकि आपकी स्किन को कोई नुकसान न पहुंचे।
अगर आप स्किन केयर से जुड़े और आर्टिकल्स पढ़ना चाहती हैं तो हमें अपने कमेंट्स के जरिए बताएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों