हेयर फॉलिकल्स और स्वेट ग्लैंड्स के आसपास छोटे-छोट पोर्स होते हैं, जो त्वचा की सतह में गैस और लिक्विड को मूव करने में मदद करते हैं। पोर्स बॉडी के किसी भी पार्ट में हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर त्वचा पर होते हैं।
ओपन पोर्स के कारण न केवल मेकअप करने में परेशानी आती है, बल्कि इसके कारण चेहरा भी भद्दा नजर आता है। जब यह साइज में बढ़ जाते हैं, तो यह आसानी से नजर आने लगते हैं। इसके कारण क्लॉग पोर्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या हो सकती है। ओपन पोर्स के लिए आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं फेस पैक।
त्वचा पर शहद लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं। ड्राई स्किन से लेकर एक्ने ब्रेकआउट की समस्या को रोकने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, ओपन पोर्स के लिए भी आप शहद का उपयोग कर सकती हैं। नींबू में एसट्रीजेंट पाया जाता है, जो पोर्स को श्रिंक करने में मदद करता है। वहीं शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:ओपन पोर्स के लिए क्या करें?
बेसन चेहरे पर मौजूद गंदगी को साफ कर देता है, जिससे आपके चेहरे पर ओपन पोर्स की समस्या नहीं होगी। त्वचा में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को मारने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। हल्दी और बेसन का यह पैक आपकी स्किन निखारने में मदद करेगा। दही टोनर और मॉइश्चराइजर के रूप में काम करेगा।
इसे भी पढ़ें:ओपन स्किन पोर्स के लिए रात को करें बस ये 2 काम
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।