Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?

    चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए कहा जाता है कि इस जेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-06,13:30 IST
    Next
    Article
    what happens when you apply aloe vera gel  at night in hindi

    एलोवेरा जेल का उपयोग आपने कभी न कभी तो जरूर किया होगा? यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बात हम सभी जानते हैं कि कोई भी प्रोडक्ट रात और दिन में त्वचा पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करता है। क्या आपने कभी रात को अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाया है? अगर नहीं, तो आपको बता दें कि आप इसका इस्तेमाल रात में भी कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे एलोवेरा जेल त्वचा को फायदा पहुंचाता है। 

    क्या होता है ऐलोवेरा जेल?

    what is aloe vera gelएलोवेरा एक पौधा है, जिसमें से जेल निकलता है। यह जेल त्वचा से लेकर शरीर तक के लिए फायदेमंद होता है। इसलिए दवाई से लेकर ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। 

    रात को चेहरे पर जेल लगाने से क्या होता है?

    aloe vera benefits for skin

    रात को हमारे स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और नए सेल्स बनते हैं। क्या आप जानती हैं कि रात में स्किन मॉइश्चर खो देती है और डल पड़ जाती है? एलोवेरा में एलिसिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन की लेयर में जाकर त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं।

    यही नहीं रात में एलोवेरा जेल लगाने से कोलेजन की मात्रा भी बढ़ती है। इससे त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। ऐसे में अगर आप रात भर अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल लगाकर सोएंगी तो इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी। 

    इसे भी पढ़ें: पिंपल्स के निशान को हटाने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम

    एलोवेरा जेल के फायदे

    aloe vera gel

    • आप नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। खासतौर पर ऑइली स्किन के लिए एलोवेरा जेल एकदम परफेक्ट प्रोडक्ट है। 
    • चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए भी  एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपका चेहरा बूढ़ा नजर नहीं आएगा। यह रिंकल से लेकर फाइन लाइंस तक की समस्या को कम करने में मददगार है।
    • केवल डाक सर्कल्स ही नहीं आंखों के नीचे की ड्राइनेस कम करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
    • क्या आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं और यह मार्क्स जाने का नाम नहीं ले रहे हैं?  ऐसे मैं आपको एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से मुंहासों के निशान हल्के होने लगते हैं।
    • क्या आपके चेहरे पर डाक सर्कल्स हैं? इस समस्या से निपटने के लिए आपने महंगी-महंगी अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल किया है? फिर भी आपको कोई फायदा नजर नहीं आया तो ऐसे में आपको एलोवेरा जेल का  इस्तेमाल करना चाहिए।
    • एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट भी प्रदान करता है। यह सनबर्न, एक्ने और इरिटेटेड स्किन की समस्या को कम करता है।

    इसे भी पढ़ें: एलोवेरा का इस्‍तेमाल स्किन टाइप के अनुसार करें, मिलेगा एक्‍स्‍ट्रा ग्‍लो

    Recommended Video


    कैसे बनाएं एलोवेरा जेल?

    • आप चाहें तो बाजार से भी एलोवेरा जेल खरीद सकती हैं, लेकिन स्किन के लिए आपको फ्रेश जेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
    • एलोवेरा के पौधे का छिलका उतार लें। 
    • अब एक बड़े चम्मच से जेल निकाल लें। 
    • इस जेल को मिक्सी में अच्छे से पीस लें, ताकि इसमें कोई गांठ न रहे। 
    • लीजिए तैयार है आपका होममेड एलोवेरा जेल। 

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ कर लें।
    • अब एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाएं। 
    • कुछ देर हल्के से रगड़ें और फिर सूखने के लिए छोड़ दें। 
    • अब आप अपना चेहरा धो सकती हैं। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit:freepik

     

     

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi