Skin care: DIY फेस पैक में कभी किचन की ये 4 चीजें न मिलाएं, चेहरे हो जाएगा खराब

घर पर फेस पैक बनाना आजकल फैशन बन गया है, लेकिन अध्ययनों से पता चलता है कि आपको अपनी त्वचा पर सीधे लगाने के लिए इन 4 चीजों को बिल्‍कुल भी नहीं चुनना चाहिए।

Kitchen  ingredients main

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद है। जिसमें ब्‍यूटी पार्लर भी शामिल है। ऐसे में ज्‍यादातर महिलाएं अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए इंटरनेट पर बताए DIY ब्‍यूटी टिप्‍स को फॉलो कर रही हैं। जी हां घर पर बने स्किन केयर और ब्यूटी रूटीन आजकल काफी फेमस हैं। त्वचा को फ्रेश और नेचुरल ग्‍लो देने के लिए किचन में मौजूद चीजों का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। फल और सब्जियों सहित कई चीजें त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छी भी होती है। लेकिन हमारी किचन में कुछ चीजें ऐसी भी है जिनका इस्‍तेमाल अपनी स्किन पर करने से बचना चाहिए। क्‍योंकि इससे कई लोगों की स्किन पर रिएक्‍शन हो सकता है।

जी हां किचन में रखे जिस मसाले का इस्‍तेमाल आप फेस पैक बनाने के लिए कर रहे हैं, और उसके बारे में आपको पूरी जानकारी नहीं है कि इसे कितना इस्‍तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी त्‍वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसा न करने पर, लॉकडाउन के समय आपकी स्‍किन को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए जानें, किचन में मौजूद किन चीजों के इस्‍तेमाल से आपकी त्‍वचा को नुकसान हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: ये 5 नेचुरल टिप्‍स आजमाएंगी तो ब्यूटी पार्लर जाना भूल जाएंगी

सिरका

Kitchen  ingredients inside

सिरका में एसिडिक और पीएच लेवल होने के कारण, इसका इस्‍तेमाल कई तरह के टोनर में किया जाता है। लेकिन स्किन स्‍पेशलिस्‍ट त्वचा पर इसका इस्‍तेमाल न करने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इसे सीधा त्‍वचा पर लगाने से स्किन पर लाल निशान पड़ सकते है। इसके अलावा सिरके को चेहरे पर लगाकर धूप में नहीं निकलना चाहिए क्‍योंकि इससे सनबर्न, कैमिकल बर्न या फिर झाइयों जैसी समस्‍याएं हो सकती है। जी हां कुछ महिलाएं चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इसे कभी भी अपनी त्‍वचा पर सीधा नहीं लगाना चाहिए। इसमें कुछ मात्रा एसिड की भी होती हैं जो आपकी स्किन में इंफेक्‍शन का कारण बना सकती है। अगर आप इसे अपनी स्किन पर लगाना भी चाहती हैं तो पानी में मिलाकर ही लगाएं।

मसाले

Kitchen  ingredients inside

हल्‍दी के अलावा किचन में मौजूद कुछ भी अपनी स्किन पर लगाएं उसका खास ख्‍याल रखें। किचन में पाए जाने वाली मसाले जैसे दालचीनी, लौंग, मिर्च पाउडर या अन्‍य चीजों का इस्‍तेमाल बहुत ही सावधानी से करें। क्योंकि यह मसाले हर किसी की त्‍वचा के लिए अच्‍छे नहीं होते है और इससे कई लोगों की त्‍वचा पर जलन पैदा कर सकते हैं। अगर आप DIY फेस पैक में इनमें से किसी भी मसालों का इस्‍तेमाल करने के बारे में सोच रही हैं तो पहले पैच टेस्‍ट कर लें, और फिर आगे बढ़ें, लेकिन बहुत ज्‍यादा सावधानी के साथ।

टूथपेस्ट

toothpaste skin

जबकि मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाना सबसे अच्‍छा हैक है जिसे हम सभी फेमस मॉडलों से सीख चुके हैं, लेकिन त्वचा विशेषज्ञ इसे इस्‍तेमाल करने की सलाह बिल्‍कुल भी नहीं देते हैं क्‍योंकि इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा पर जलन और सूूूूजन आ सकती है। इसके अलावा टूथपेस्‍ट स्किन पर लगाने से स्किन पर ड्राईनेस आने लगती है और बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल से झुर्रियां और झाइयां जैसी समस्‍याएं भी होने लगती हैं। इसलिए चेहरे पर सीधे टूथपेस्‍ट लगाने से बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर ना लगाएं यह 5 चीजें, वरना काला पड़ सकता है चेहरा

बेकिंग सोडा

Kitchen  ingredients inside

यूं तो बेकिंग सोडा को स्किन पर लगाने से कई फायदे होते हैं लेकिन अगर इसे सीधा त्‍वचा पर लगाया जाए तो इसमें मौजूद लेड के कारण त्वचा पर मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या हो सकती है। साथ ही इसे ज्यादा लगाने से चेहरे की रंगत पर असर पड़ता है। इसलिए इसे भूल कर भी अपने चेहरे पर न लगाए।

अगर आप अपने DIY फेस पैक में इसका इस्‍तेमाल करती हैं तो आज से इसका इस्‍तेमाल थोड़ा ध्‍यान से करें। ब्‍यूटी से जुड़ी इस तरह की जानकारी पाने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP