आंखों पर आईलाइनर लगाने के लिए ट्राई करें ये डिफरेंट स्टाइल

आज हम आपको आईलाइनर लगाने के कुछ डिफरेंट स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिसे अपनाने के बाद यकीनन आपकी आंखों को एक खूबसूरत लुक मिलेगा। 

different types of eyeliner styles in hindi

आजकल आई मेकअप का ट्रेंड काफी बढ़ गया है क्योंकि महिलाएं अपनी आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के आई मेकअप करती हैं। इसलिए आईशैडो से लेकर आईलाइनर महिलाओं के मेकअप में सबसे जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं। लेकिन लाइनर हर महिला का सबसे पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट है क्योंकि महिलाओं को कहीं भी जाना हो चाहे पार्टी हो या फिर कोई वेडिंग फंक्शन उन्हें लाइनर लगाना ही पसंद होता है। हालांकि, महिलाएं अपनी ड्रेस के हिसाब से अलग-अलग तरह के आई मेकअप भी करती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप लाइनर को लगाने के लिए सिंपल तरीके के अलावा डिफरेंट तरीके भी अपना सकती हैं? जी हां, आपको बता दें कि आईलाइनर लगाने की कई तरह की अलग-अलग शैलियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं, जिसमें आंखों पर आईलाइनर को डिफरेंट तरीकों से लगाया जाता है जैसे कैट लाइनर, फिश लाइनर, डबल आईलाइनर आदि। अगर आपको यह नहीं मालूम, तो आज हम आपको इस लेख में बताते हैं कुछ ऐसे स्टाइल के बारे में, जिन्हें आप आंखों पर आईलाइनर लगाने के लिए ट्राई कर सकती हैं।

डबल आईलाइनर

Double liner

अपने सिंपल आईलाइनर लगाया होगा लेकिन क्या आपने कभी डबल आईलाइनर लगाया है? अगर नहीं तो आपको बता दें कि आंखों पर लिक्विड लाइनरया जेल लाइनर का उपयोग करके ऊपरी लैश लाइन पर और निचली लैश लाइन पर डबल लाइनर लगाया जाता है। लाइनर की दोनों लाइन को लगाने के बाद आंखों के कोने से इसे मिला लें। लेकिन जरूरी नहीं कि वे एक-दूसरे से जुड़ी हों। आप इसे अलग-अलग भी कर सकती हैं।

आधा लाइन वाला आईलाइनर

आपने कई महिलाओं को आधी लैश लाइन पर लाइनर लगाते देखा होगा। तो आपको बता दें कि यह लाइनर आंखों पर लगाने का एक स्टाइल है। इस प्रक्रिया में आंखों पर पूरा आईलाइनर नहीं लगाया जाता है बल्कि आगे की केवल लैश लाइन (नाक की तरफ) और पीछे की लैश यानि कानों की तरफ लाइनर लगता है। यह लाइनर पिछले कुछ समय से काफी प्रचलन में है और आप भी इसे अपना सकती हैं।

फिश आईलाइनर

Fish liner

यह लाइनर लगाना बहुत आसान है, जिसमें आंखों को फिश की तरह स्टाइल किया जाता है। इसमें आंखों पर आईलाइनर लगाने के बाद निचली लैश लाइन या रिवर्स विंग से बाहर की ओर एक छोटी घुमावदार लाइन को इस तरह से खींचा जाता है कि यह फिशकी पूंछ की तरह दिखती है। यानि जब आप लाइनर की नोक को आंखों से बाहर निकले, तो उसे इस तरह बनाएं जैसे आप फिश की पूंछ बना रहे हैं। यकीनन यह स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-आईलाइनर से निखरेगी आंखों की खूबसूरती, अगर रखेंगी इन बातों का ध्यान

अरेबियन आईलाइनर

अगर आपको पतला लाइनर लगाना नहीं पसंद, तो यकीनन आपके लिए अरेबियन आईलाइनर एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। क्योंकि इस शैली के अंदर आंखों पर आईलाइनर थोड़ा मोटा लगाया जाता है। साथ ही, इस लाइनर को लैश लाइनर के ऊपर और नीचे दोनों हिस्सों में लगाया जाता है। लेकिन अगर आपको पतला लाइनर पसंद है, तो आप पतला भी लगा सकते हैं। बता दें कि इस शैली को अरेबियन इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अरब में बेहद प्रचलित है।

स्मोकी आईलाइनर

Kareena kapoor eyeliner look

स्मोकी नाम से कौन वाकिफ नहीं है भला! आजकल सबसे ज्यादा स्मोकी आईलाइनरका सबसे ज्यादा ट्रेंड है। महिलाएं पार्टी के लेकर वेडिंग फंक्शन तक अपनी आंखों को स्मोकी लुक देना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि स्मोकी आईलाइनर की भी एक शैली है, जिसमें लाइनर को स्मोकी अंदाज में लगाया जाता है।

लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे लगाने के लिए पेंसिल लाइनर का ही उपयोग करें। इस लुक के लिए आईलाइनर को आंखों के चारों तरफ या सिर्फ अपर लैश लाइन पर लगा लें। फिर लाइन को थोड़ा स्मज करने के लिए पतले गोल ब्रश या क्यू-टिप का उपयोग करें।

विंग्ड आईलाइनर

विंग्ड आईलाइनर न सिर्फ आपकी आंखों को खूबसूरत लुक देने का काम करता है बल्कि लगाना भी बहुत आसान है। हालांकि, इसे लगाना भी बहुत आसान है। इस शैली में लाइनर को वैसी ही लगाया जाता है जैसे सिंपल शैली में लगाते हैं लेकिन बस इसमें लाइनर को आंखों से बाहर निकाल कर नोक को विंग्ड या घुमा दिया जाता है। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो यकीनन ये आपके लिए एकदम परफेक्ट शैली है।

कैट आईलाइनर

Cat eyeliner style

कई महिलाओं को यह लगता है कि विंग्ड आईलाइनरऔर कैट लाइनर सामान होते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि यह दोनों बहुत अलग-अगल हैं। कैट लाइनर विंग्ड लाइनर से ज्यादा स्टाइलिश होता है। इसमें आंखों की दोनों लैश लाइनों को कवर किया जाता है और बाहरी कोने पर एक छोटी लाइन लगाकर समाप्त कर दिया जाता है। इसमें आंखों पर लाइनर मोटा और बहुत सफाई से लगाया जाता है।

फॉक्स आईलाइनर

लाइनर का यह स्टाइल पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में है। इसे लगाने के बाद आंखें लोमड़ी की तरह लंबी नजर आती हैं। साथ ही, इसे लगाना भी बहुत आसान है। बस आपको आईलाइनर को लगाने से पहले आंखों के ऊपर एक पतली रेखा बनानी है। फिर इसे आंख के बाहरी कोने पर बाहर की ओर लेकर जाएं और फैला लें।

साथ ही, इसे आंख के अंदरूनी कोने से सीधे बाहर की ओर फैला लें और निचली लैश लाइन से थोड़ा नीचे से एक छोटा स्ट्रोक बना लें, बस हो गया आपका काम। बता दें कि केंडल जेनर, बेला हदीद, एलेक्सा डेमी जैसी मशहूर हस्तियों ने इस आईलाइनर को लोकप्रिय बनाया है।

इसे ज़रूर पढ़ें-आईलाइनर के भी होते हैं डिफरेंट टाइप, जानें कौन-सा है बेस्ट

एनीम आईलाइनर

Smoky eyeliner style

एनीम आईलाइनर जैसा कि आपको नाम से ही लग रहा होगा कि एनीम स्टाइल में आंखों को थोड़ा क्रिएटिव बनाया जाता है। यह स्टाइल जापान में ज्यादा प्रचलित है। इसके लगाने के लिए आंखों पर सामान्य पतला लाइनर लगाएं और फिर अंत में थोड़ा-सा विंग के साथ आईलाइनर को मोटा बना लें।

फिर आईलाइनर को निचली लैश लाइन में थोड़ा फैला दें। फिर नाक की तरफ सफेद रंग का लाइनर लगा लें क्योंकि इससे आंखें बड़ी दिखती हैं। यह आईलाइनर शैलियों के सबसे प्यारे प्रकारों में से एक है। यकीनन यह आपको एक स्टाइलिश लुक देगा।

इन स्टाइल की मदद से आप अपनी आंखों को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख पढ़कर आपको आइडिया मिल गया होगा। यह लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Google,im.idiva.com,totalbeauty.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP