herzindagi
smokey eye main

परफेक्ट स्मोकी लुक पाने के लिए एक्सपर्ट की खास बातों को फालो करें

स्मोकी आईमेकअप को करने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है, ताकि आप परफेक्ट स्मोकी इफेक्ट पा सके। 
Editorial
Updated:- 2019-09-13, 09:32 IST

मानूसन दस्तक दे चुका है और इसी के साथ मेकअप के नए  ट्रेंडी और ब्यूटीफुल लुक के लिए आप स्माकी आई मेकअप को अपना सकती हैं बदलते फैशन के दौर में। अगर मेकअप की बात करें तो वह भी आए दिन बदलता रहता है। इन दिनों स्मोकी आई मेकअप काफी ट्रैंड में है। बॉलीवुड दीवाज भी गार्जियस लुक के लिए ज्यादातर स्मोकी आई मेकअप ही फॉलो कर रही हैं लेकिन आई मेकअप अगर ठीक से ना किया जाए तो आपके लुक में  वो बात नही रहती  है। ऐसे में स्मोकी आईमेकअप को करने से पहले आपको कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है, ताकि आप परफेक्ट स्मोकी इफेक्ट पा सके। और ये बात रही है मेकअप एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी।

 

स्मोकी आई मेकअप कैसे करे

smokey eye inside

1.बेस्ट आई  मेकअप करने के लिए सबसे पहले आंखों को अच्छी तरह कॉटन से क्लीन करें।  अगर आंखों पर धूल-मिट्टी या पहले से मेकअप हो तो स्मोकी इफेक्ट का बेस बिगड़ जाएगा।

2. हमेशा पेंसिल आईलाइनर का यूज करें, ताकि आंखों को सॉफ्ट और क्रीमी टेक्स्चर मिलें। इसके बाद एक ड्राप प्राइमर ले कर आईलिड पर पर लगाएं।

3. अब लाइट शेड का आई कंसीलर आंखों के नीचे और आईलिड पर अच्छी तरह लगाएं। ऐसा करने से आईशैडो लगाने में आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें: 450 की रेंज वाले बेहतरीन मस्कारा प्रॉडक्ट्स लगाकर दीजिए अपनी आंखों को दिलकश लुक

4. हमेशा ये ध्यान रखें कि जब भी आंखों के कलर से मैच करता आईशैडो लगाएं। उसे अच्छी तरह से ब्लेंड जरूर करें  आंखों की ऊपरी आईलिड पर डार्क कलर का आईशैडो लगाएं और इसे भी अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइट आईशैडो के साथ मिक्स हो जाए।

smokey eye inside

5. स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं। अब लैशलाइन पर जेल आईलाइनर लगाएं क्योंकि ये आसानी से लग जाता है। अब काजल लगाकर आई मेकअप पूरा करें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो स्मजप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।

आंखों के अंदर के कोनों में वाइट या चटक रंग लगाकर स्मोकी आइज को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

 

 

अगर आपकी आंखों पर रिंकल्स है तो ब्राउन या हल्के शेड्स का इस्तेमाल करें, ताकि आपक यंग दिख सके। बहुत ज्यादा काजल या शैडो लगाने से बचें। इससे आंखें खराब लगती हैं। साथ ही कॉन्ट्रास्टिंग कलर्स का इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़ें: अगर मार्केट के काजल से आंखों में होती है खुजली तो यूज़ करें बादाम से बना काजल

किसीपार्टी या फंक्शन में जा रही हैं तो आखों को परफेक्ट दिखाने के लिए तीन शेड्स का इस्तेमाल करें, जिसमें एक शेड्स डार्क, दूसरा लाइट तो तीसरा मीडियम शेड हो। आइशैडो को लगाने के बाद अच्छी तरह स्मज करें। इसे शेड्स अच्छी तरह ब्लैंड हो जाएंगे।

smokey eye inside

डार्क सर्कल्स से बचने के लिए लोअर लैशलाइन पर हल्के हाथों से ब्लैक लाइनर स्मज करें। इससे वो डार्क सर्कल्स जैसे नहीं लगेंगे।

स्मोकी लुक को फाइनल टच देने के लिए पलकों पर मस्कारा लगाना न भूलें और इसे पलकों पर घुमाव देते हुए लगाएं।

इन सब बातों का ख्याल रखेंगी तो आपकी आंखें किसी को भी दीवाना बना देंगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।