Wedding Makeup Look: शादी में खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ब्रॉन्ज ब्राइडल मेकअप लुक

शादी के दिन हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले अच्छा मेकअप लुक सर्च करती है ताकि वह अच्छी लग सके।  

bronze bridal makeup tips for women

हर दुल्हन चाहती है कि वो अपनी शादी के दिन सबसे अलग और सुंदर दिख सके। इसलिए वो पहले से ही हर तैयारी करके रखती है। खासकर मेकअप लुक जिसे वो पहले से ही सर्च कर लेती है ताकि जब वो मेकअप आर्टिस्ट के पास जाए तो उसे बता सके कि कैसा मेकअप उन्हें चाहिए और किस तरह से वो करना चाहती हैं। लेकिन इस बार आप कुछ अलग ट्राई करने के लिए ब्रॉन्ज मेकअप लुक को ट्राई कर सकती हैं। ये सटल दिखता है और आजकल के ट्रेंड के हिसाब से बेस्ट है। जिसे ट्राई करके आप भी काफी अच्छी दिख सकती हैं। चलिए मेकअप आर्टिस्ट शीना कौर से जानतें है कि इसे कैसे करें।

बेस करें सेट

Makeup base set

मेकअप शुरू करने से पहले अच्छे से चेहरे को प्रेप करें, जिसके लिए आपको प्राइमर लगाना है। इसे लगाने से आपका मेकअप क्रेकी नहीं लगेगा और स्मूथ लेयर बनेगी। फिर इसके बाद आपको थोड़ा सा ब्रॉन्ज शेड का कंसीलर और फाउंडेशन लेना है। इस बात का ध्यान रखें की अपनी स्किन टोन से हल्का डार्क लें। ज्यादा लेने पर आपका मेकअप खराब हो सकता है। जब आप इन दोनों चीजों को लगा लें तो लूज पाउडर की मदद से बेस सेट कर लें।

आई मेकअप करें

आई मेकअप करने के लिए आपको ब्राउन कलर और ग्लिटर कलर को लगाना है। इसलिए सबसे पहले आंखों को (प्राइमर इस्तेमाल करने का तरीका) कंसीलर से सेट करें। इसके बाद आपको आपको ब्राउन कलर लें और अंदर की तरफ मर्ज करें। फिर उसमें ग्लिटर एड करें इसके लिए भी आपको ब्रॉन्ज कलर का ही इस्तेमाल करें। इसके बाद आइब्रो को कलर करें मस्कारा लगाएं। आंखों के नीचे भी इसी कर को लगाएं ताकि आंखें बड़ी और सुंदर लगेगी।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

लिप कलर करें अप्लाई

अब आपको लिप्स को भी ब्राउन कलर शेड देना है इसके लिए आप कॉफी ब्राउन कलर को अप्लाई करें चाहे तो ग्लॉस लगा सकती हैं वरना मैट (स्किन टाइप के अनुसार मेकअप टिप्स) लिपस्टिक भी आपके लुक के साथ काफी अच्छी लगेगी। इसके बाद हाइलाइटर लगाएं और मेकअप लुक को कंप्लीट करें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे के बाद गर्दन पर मेकअप करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

इन टिप्स की मदद से आपका ब्रॉन्ज आई मेकअप लुक कंप्लीट हो जाएगा। इसे ट्राई करें आप खूबसूरत लगेंगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik/ Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP