मेकअप करने के लिए आजकल आपको इन्टरनेट पर कई तरह के लुक्स आसानी से मिल जाएंगे। वहीं रोजाना कोई न कोई ब्रांड कोई नया मेकअप प्रोडक्ट लांच करती नजर आती रहती है। बात अगर फेस मेकअप की करें तो उसके लिए तो हम न जाने कितने ही स्टेप्स को फॉलो करते हैं, लेकिन बता दें कि चेहरे के साथ-साथ आस-पास की जगहों जैसे गर्दन पर भी मेकअप करना जरूरी होता है अन्यथा आपके चेहरे और गर्दन का कलर आपस में मेल नहीं खाएगा। इसी वजह से आपकी की हुई सारी मेहनत भी खराब जा सकती हैं।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी आसान टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से चेहरे के बाद गर्दन के कलर को मैच करने के लिए मेकअप कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़े कुछ और खास और आसान टिप्स।
गर्दन पर मेकअप करने के लिए अक्सर लोग कलर कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं यह गलत नहीं है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप तब करें जब आपको केवल गर्दन पर कोई भी दाग-धब्बा न हो। ऐसा इसलिए क्योंकि कंसीलर केवल आपकी गर्दन के कलर को चेहरे से मैच तभी करेगा जब आपकी गर्दन पर किसी भी तरह का डार्क स्पॉट न हो।
इसे भी पढ़ें : डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम
अक्सर गर्दन पर पिंपल्स के कारण या टैनिंग के कारण कलापन और डार्क स्पॉट्स दिखने लगते हैं। वहीं इसके लिए आप कलर करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं और दाग-धब्बों को मेकअप की मदद से छिपा सकती हैं। वहीं डार्क स्पॉट्स को छिपाने के लिए आप ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें।
कंसीलर को लगाने के बाद आपको उसे सेट करना बेहद जरूरी होता है अन्यथा गर्दन पर लगा हुआ कंसीलर कुछ समय बाद एक जगह पर इकठ्ठा हो जाएगा और मेकअप पैच बन जाएगा। इस पैच से बचने के लिए आप कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो कॉम्पैक्ट पाउडर की जगह लूज पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : जानें क्या होती है मेकअप में टाइट लाइनिंग और इसे करने का तरीका
आखिर में गर्दन को हाइलाइट करना भी बेहद जरूरी होता है। बता दें कि आप गर्दन के सिर्फ हाई पॉइंट्स को ही हाइलाइट करें ताकि आपकी कॉलर बॉन हाइलाइट होकर नजर आए। वहीं आप चाहे तो कंटूरिंग करके नकली कॉलर बॉन भी बना सकती हैं।
अगर आपको मेकअप से जुड़े ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।