How to Treat Dry Lips: फटे होंठ भी दिखने लगेंगे मुलायम, इन नुस्खों को आजमाकर देखें

अगर आपको लगता है कि होंठ ड्राई सिर्फ सर्दियों में होते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। गर्मियों में भी होंठ सूखते और फटते हैं। इन्हें घर पर कैसे ठीक किया जा सकता है चलिए जानते हैं। 

 
home remedies for chapped lips

सर्दियों में त्वचा का रूखा होना और जगह-जगह पर क्रैक्स पड़ना आम बात है। होंठ भी इन दिनों बहुत फटते हैं और यह हवा में ह्यूमिडिटी के चलते होता है। हालांकि गर्मियों में भी इसी कारण से कई लोगों के होंठ फटते हैं और रूखे रहते हैं। दूसरा कारण है सूर्य की किरण से होने वाले डैमेज से भी होंठ ड्राई होते हैं।

हमारे होठों में हमारे शरीर के अन्य अंगों की तरह तेल ग्रंथियां (ऑयल ग्लैंड्स) नहीं होती हैं, इसलिए वे ड्राई हो जाते हैं। इससे सूखापन अधिक फैलता है और फटे होंठों का कारण बनता है।

पर्यावरणीय जोखिमों के अलावा, आदतन होंठों पर जीभ लगाना, मसालेदार भोजन का सेवन, कॉस्मेटिक उपकरणों में रासायनिक तत्व, विटामिन की कमी जैसे कारण होंठ फटते और ड्राई होते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि आप जितना हो सके उतनी अच्छी तरह से अपनी त्वचा का खासतौर से होंठों का ख्याल रखें। आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से होंठों का इलाज कर सकते हैं। चलिए उन नुस्खों के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानें।

1. होंठों को एक्सफोलिएट करें

exfoliate lips

फटे होंठ डेड स्किन सेल वाली रूखी त्वचा से ढके होते हैं। उन्हें हटाना जरूरी है, ताकि आपके होंठों को हील होने में मदद मिल सके। अपने होंठों को चीनी के स्क्रब से एक्सफोलिएट करने से न केवल उन्हें मृत त्वचा और अशुद्धियों से छुटकारा मिलता है, बल्कि यह उन्हें लाइटर टोन देने में भी मदद करता है। आप घर पर ही एक्सफोलिएशन तैयार कर सकते हैं।

सामग्री-

  • 1 चम्मच चीनी
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • 1 चम्मच शहद

क्या करें-

  • इन तीनों सामग्री का रेशियो एकदम बराबर होना चाहिए। एक कटोरी में इन्हें डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद उंगली की मदद से इसे होंठों पर लगाकर 10 मिनट तक हल्के हाथ से स्क्रब करें।
  • निर्धारित समय के बाद एक टिश्यू की मदद से होंठ साफ कर लें।
  • एक बात का ध्यान रखें कि अपने होंठों को ओवर एक्सफोलिएट न करें, इससे होंठ ज्यादा फट सकते हैं।

2. नारियल का तेल

नारियल के तेल में आवश्यक फैटी लिपिड त्वचा की ऊपरी परत में दरारें और वॉटर लॉस को पूरा करने में मदद करते हैं। इसका मतलब यह है कि तेल होंठों को मॉइश्चराइज करता है। इसके अलावा, खनिजों, विटामिन्स के साथ इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी त्वचा को बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ने मदद करते हैं।

सामग्री-

  • 1 चम्मच नारियल का तेल

क्या करें-

  • होंठों पर दिन में 3 बार नारियल का तेल लगाएं और इसे हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसका उपयोग नियमित रूप से करेंगे तो आपके होंठ जल्द ही मुलायम नजर आएंगे।

3. शुद्ध देसी घी

ghee for soft lips

आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर, यह रूखे और फटे होंठों को पोषण देने में मदद करता है। घी एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जो त्वचा की परतों में गहराई तक प्रवेश कर सकता है, जिससे कोशिकाओं को हाइड्रेशन मिलता है। होठों पर नियमित रूप से घी का प्रयोग करने से होंठों की परतदार त्वचा को मुलायम और दूर करने में मदद मिल सकती है।

सामग्री-

  • 1 चम्मच घी
  • 1 कॉटन

क्या करें-

  • घी को हल्का गुनगुना कर लें। इसे ज्यादा गर्म न करें, इससे होंठ जल सकते हैं।
  • इसके बाद कॉटन गुनगुने घी में डुबोकर अपने होंठों पर लगाएं और उंगली से मसाज करें।
  • इसे आप सुबह और रात के स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

4. खीरा

cucumber benefits for lips

खीरा विटामिन और हाइड्रेटिंग एजेंट्स का एक शक्तिशाली स्रोत है। इसमें ऐसे मिनरल्स होते हैं, जो आपके फटे होंठों से रूखापन दूर करने में मदद करता है। जिस तरह आप अपनी त्वचा के आसपास की सूजन को कम करने के लिए और उसमें निखार लाने में खीरे का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसे ही ड्राई होंठ के इलाज के लिए यह उतना ही प्रभावी है।

सामग्री-

  • 1 खीरा, कद्दूकस किया हुआ
  • 1 चम्मच शहद
  • कॉटन

क्या करें-

  • खीरे के रस को एक कटोरी में निकाल लें और फिर उसे अपने होंठों पर लगाकर 10 मिनट रहने दें।
  • दूसरे तरीके में, कद्दूकस किए खीरे में शहद मिला लें और उसे होंठों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • निर्धारित समय के बाद, पेपर टावल से होंठों को साफ कर लें।
  • आप खीरे के स्लाइस को भी होंठों पर घिस सकते हैं।

अब इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी अपने रूखे होंठों को सॉफ्ट और खूबसूरत बना सकते हैं। अगर ऐसा ही कोई घरेलू नुस्खा आप भी आजमाकर देख चुकी हैं, तो वह हमारे साथ भी शेयर कीजिए।

हमें उम्मीद है ये नुस्खे आपके काम भी आएंगे और आप भी इनकी मदद जरूर लेंगे। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और आगे शेयर करना न भूलें। ऐसे ही ब्यूटी संबंधी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP