सर्दियों में त्वचा का रूखा होना और जगह-जगह पर क्रैक्स पड़ना आम बात है। होंठ भी इन दिनों बहुत फटते हैं और यह हवा में ह्यूमिडिटी के चलते होता है। हालांकि गर्मियों में भी इसी कारण से कई लोगों के होंठ फटते हैं और रूखे रहते हैं। दूसरा कारण है सूर्य की किरण से होने वाले डैमेज से भी होंठ ड्राई होते हैं।
हमारे होठों में हमारे शरीर के अन्य अंगों की तरह तेल ग्रंथियां (ऑयल ग्लैंड्स) नहीं होती हैं, इसलिए वे ड्राई हो जाते हैं। इससे सूखापन अधिक फैलता है और फटे होंठों का कारण बनता है।
पर्यावरणीय जोखिमों के अलावा, आदतन होंठों पर जीभ लगाना, मसालेदार भोजन का सेवन, कॉस्मेटिक उपकरणों में रासायनिक तत्व, विटामिन की कमी जैसे कारण होंठ फटते और ड्राई होते हैं।
ऐसे में जरूरी है कि आप जितना हो सके उतनी अच्छी तरह से अपनी त्वचा का खासतौर से होंठों का ख्याल रखें। आप कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से होंठों का इलाज कर सकते हैं। चलिए उन नुस्खों के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानें।
फटे होंठ डेड स्किन सेल वाली रूखी त्वचा से ढके होते हैं। उन्हें हटाना जरूरी है, ताकि आपके होंठों को हील होने में मदद मिल सके। अपने होंठों को चीनी के स्क्रब से एक्सफोलिएट करने से न केवल उन्हें मृत त्वचा और अशुद्धियों से छुटकारा मिलता है, बल्कि यह उन्हें लाइटर टोन देने में भी मदद करता है। आप घर पर ही एक्सफोलिएशन तैयार कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में भी फटते हैं आपके होंठ तो ये घरेलू उपाय आएंगे आपके काम
नारियल के तेल में आवश्यक फैटी लिपिड त्वचा की ऊपरी परत में दरारें और वॉटर लॉस को पूरा करने में मदद करते हैं। इसका मतलब यह है कि तेल होंठों को मॉइश्चराइज करता है। इसके अलावा, खनिजों, विटामिन्स के साथ इसके एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी त्वचा को बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ने मदद करते हैं।
आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर, यह रूखे और फटे होंठों को पोषण देने में मदद करता है। घी एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जो त्वचा की परतों में गहराई तक प्रवेश कर सकता है, जिससे कोशिकाओं को हाइड्रेशन मिलता है। होठों पर नियमित रूप से घी का प्रयोग करने से होंठों की परतदार त्वचा को मुलायम और दूर करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: रसोई में मौजूद इन चीजों से दूर करें होठों का रूखापन
खीरा विटामिन और हाइड्रेटिंग एजेंट्स का एक शक्तिशाली स्रोत है। इसमें ऐसे मिनरल्स होते हैं, जो आपके फटे होंठों से रूखापन दूर करने में मदद करता है। जिस तरह आप अपनी त्वचा के आसपास की सूजन को कम करने के लिए और उसमें निखार लाने में खीरे का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसे ही ड्राई होंठ के इलाज के लिए यह उतना ही प्रभावी है।
अब इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप भी अपने रूखे होंठों को सॉफ्ट और खूबसूरत बना सकते हैं। अगर ऐसा ही कोई घरेलू नुस्खा आप भी आजमाकर देख चुकी हैं, तो वह हमारे साथ भी शेयर कीजिए।
हमें उम्मीद है ये नुस्खे आपके काम भी आएंगे और आप भी इनकी मदद जरूर लेंगे। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और आगे शेयर करना न भूलें। ऐसे ही ब्यूटी संबंधी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।