मौसम के बदलने के साथ-साथ त्वचा भी प्रभावित होना शुरू हो जाती है। खासतौर पर जिनकी त्वचा ड्राई होती है उन्हें मौसम के बदलने के साथ ही त्वचा पर अधिक ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए। बारिश के मौसम में त्वचा से जुड़ी समस्याएं और भी बढ़ जाती हैं। वैसे तो यह उमस का मौसम होता है, मगर कुछ लोगों की स्किन इस मौसम में भी ड्राई होती है। विशेषतौर पर होठों की त्वचा में रूखेपन की शिकायत होने लगती है। अगर आप होठों को बार-बार जीभ लगा कर गीला कर लेती हैं तो इस आदत को सुधार लें क्योंकि इससे होंंठफटना शुरू हो जाते हैं। अगर आपको भी यह शिकयात हो रही है तो होठों को मॉइश्चराइज रखें , साथ ही कुछ घरेलू उपायों को अपना कर इस समस्या में राहत पाएं।
आज हम आपको कुछ ऐसी किचन रेमेडीज बताएंगे, जो ड्राई होठों की परेशानी को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं-
एलोवेरा जैल और चीनी का स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल
- 1 छोटा चम्मच चीनी
विधि
- फ्रेश एलोवेरा जैल में चीनी डालें और इस मिश्रण से होठों को स्क्रब करें।
- इस बात का ध्यान रखें कि चीनी के दाने अधिक मोटे न हों।
- यदि चीनी मोटे दानों वाली है तो उसे थोड़ा कूट कर महीन कर लें।
- आप रात में सोने से पहले और सुबह के समय अपने स्किन केयर रूटीन में इस घरेलू नुस्खे को शामिल कर सकती हैं।
फायदा- एलोवेरा जैल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। वहीं चीनी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर होती है।
इसे जरूर पढ़ें-Expert Tips : होंठों के आस-पास की झुरिर्यों को ठीक करेंगी ये 3 आसान एक्सरसाइज
घी और गुलाब का फूल
सामग्री
- 1/2 छोटा चम्मच देसी घी
- 1 छोटा चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर
विधि
- गुलाब की पंखुड़ियां घर में ही सुखा लें और उसका पाउडर बना लें।
- अब आप नियमित रूप से देसी घी में गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बनाकर उसे होठों पर लगाएं।
- आप चाहें तो रात के समय इस मिश्रण को लगा कर सो भी सकती हैं।
- ऐसा नियमित करने पर होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।
फायदा- देसी घी त्वचा के लिए एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। यह एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल भी होता है। वहीं गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।
खीरा
होठों में ड्राईनेस डिहाइड्रेशन की वजह से भी हो सकती है। इसलिए पानी खूब पीते रहें। साथ ही खीरे की स्लाइस को काट कर होठों पर 5 मिनट के लिए रगड़ें। ऐसा करने से आपको 2 फायदे होंगे होठों का रूखापन गायब हो जाएगा और यदि होंंठ टैनिंग की वजह से काले हो रहे हैं तो इस समस्या में भी राहत मिल जाएगी।
दूध की मलाई
अगर आपकेहोंंठबहुत अधिक ड्राई हो रहे हैं और फटने भी लगे हैं तो यह स्थिति काफी दर्दनाक हो जाती है। ऐसे में होंंठ पर कुछ भी लगाने से दर्द और छरछराहट होने लगती है। इसलिए ऐसी स्थिति में होठों पर ठंडी दूध की मलाई लगाएं। इससे आपके होठों का रूखापन दूर होगा और यदि होठों पर दरारे पड़ गई हैं तो वह भी इस आसान घरेलू नुस्खे से भर जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-अपर लिप का कालापन दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्खे
शहद और पैट्रोलियम जैली
सामग्री
- 1 उंगली पैट्रोलियम जैली
- 2 बूंद शहद
विधि
- पैट्रोलियम जैली में शहद को मिक्स करें।
- इस मिश्रण को होठों पर लगाएं।
- 20-25 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें।
- फिर होठों को साफ कर लें।
- ऐसा नियमित करने पर आपको बहुत राहत मिलेगी।
फायदा- शहद एंटी बैक्टीरियल होता है और पैट्रोलियम जैली त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करने में सहायक होती है। दोनों को मिक्स करके आप होममेड लिप बाम तैयार कर सकती हैं।
Recommended Video
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों