एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में कैसे रखें एंटी-एजिंग स्किन का ध्यान

अगर आपकी स्किन एंटी एजिंग है और सर्दियों में आपको इसका खास ख्याल रखना है तो इसके लिए जरूरी है एक्सपर्ट की बताई गई ये टिप्स।

anti aging skin care tips

स्किन का ध्यान रखना हर उम्र में जरूरी है। ऐसी इसलिए क्योंकि इससे आप सुंदर लगती है और स्किन ग्लो करती है। लेकिन कई बार होता है कि हम बिना किसी जानकारी के कुछ भी प्रोडक्ट को चेहरे पर इस्तेमाल कर लेते हैं। इसकी वजह से स्किन में परेशानी हो जाती है। ऐसे में आप डॉ चित्रा के बताए गए टिप्स को ध्यान में रखें। इससे एंटी एजिंग स्किन हाइड्रेट रहेगी और ग्लोइंग नजर आएगी। आपको बता दें कि ये डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो अक्सर अपनी ब्यूटी से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल

Sunscreen apply tips

स्किन केयर के लिए जरूरी है कि आप रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे स्किन सन प्रोटेक्ट रहता है साथ ही किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। सनस्क्रीन के इस्तेमाल से आपको टैनिंग भी कम होती है। बस आपको एंटी एजिंग स्किन के हिसाब से इसे खरीदना है और इस्तेमाल करना है ताकि आपकी स्किन प्रोटेक्ट रहे।

सिरेमिक बेस्ट मॉइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

स्किन को हेल्दी रखना है तो आपको सिरेमिक बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे (नाइट स्किन केयर टिप्स) स्किन हेल्दी नजर आती है। इसकी खास बात ये है कि इसको लगाने से आपकी स्किन एजिंग नजर नहीं आती है। आप इसे एक्सपर्ट की सलाह पर खरीदकर दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपकी स्किन हेल्दी रहे।

इसे भी पढ़ें: दमकती त्वचा पाने के लिए हफ्ते में 2 बार करें ये काम

हाइड्रेटेड सीरम का करें इस्तेमाल

स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है इसलिए आपको अपनी स्किन पर सीरम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे स्किन (हेल्दी स्किन) हेल्दी रहती है। खास बात ये है कि स्किन ड्राई नजर नहीं आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल करें और सर्दियों में स्किन हेल्दी रखे। ये सीरम आपको मार्केट में मिल जाएंगे। वरना आप घर पर पर भी इन्हें तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

एक्सपर्ट की इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपकी स्किन हमेशा हेल्दी नजर आएगी।

आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आपकी खूबसूरत और ज्यादा बढ़ जाएगी।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP