Skin Care Routine: स्किन को ग्लोइंग बनाने हम कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम महंगे ट्रीटमेंट भी लेते हैं, ताकि स्किन इवन रहे साथ ही खूबसूरत नजर आए। कुछ ऐसी ही चीजों का इस्तेमाल आप रात के समय करेंगी तो त्वचा निखरी नजर आएगी। इसके लिए आपको यहां बताए गए तरीकों को ट्राई करना चाहिए। ये काफी आसान होते हैं जिन्हें ट्राई करना जरूरी है।
स्किन को करें अच्छे से साफ
जब भी आर रात को सोने के लिए जाएं तो सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से फेसवॉश से साफ कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी स्किन पर किसी तरह का कोई भी केमिकल प्रोडक्ट लगा नहीं रहता है साथ ही स्किन डैमेज भी नहीं होती है। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश लें और उससे अच्छे से चेहरे को साफ कर लें। स्किन डैमेज नहीं होगी।
सोने से पहले अप्लाई करें टोनर (Benefits For Toner skin)
अगर आपको ग्लोइंग स्किन चाहिए तो रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप घर पर बने (स्किन केयर टिप्स) टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। टी-ट्री ऑयल टोनर, एलोवेरा जेल और रोज वाटर टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो सिर्फ गुलाब जल को लगाकर भी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: नाइट स्किन केयर करते समय ये टिप्स आपके आएंगी काम
नाइट क्रीम का करें इस्तेमाल
अगर स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेट रखना है तो इसके लिए आपको नाइट क्रीम लगाकर ही रात में सोना चाहिए। इससे स्किन रिलैक्स (नाइट स्किन केयर) होती है साथ ही निखरी हुई नजर आती है। बाजार में आपको स्किन टाइप के हिसाब से कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं। वरना आप चाहे तो नारियल का तेल, शिया बटर या फिर घी के इस्तेमाल से घर पर ही क्रीम बना सकती हैं। इससे भी आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और इवन नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें: Night Skin Care Routine: क्या आप भी नाइट स्किन केयर रूटीन में करती हैं ये गलतियां?
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों