herzindagi
benefits of using green tea in skin care tips

मानसून में ग्रीन टी को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से मिलते हैं ये चार बड़े फायदे

मानसून के मौसम में स्किन को अधिक देखभाल की जरूरत होती है। बारिश के दिनों में फैन्सी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह आप ग्रीन टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-07-07, 13:31 IST

मानसून के मौसम में हम सभी अपनी हेल्थ का अधिक ध्यान रखने लग जाते हैं, क्योंकि इन दिनों में बीमार होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। वैसे बारिश सिर्फ आपकी सेहत ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी परेशानी का सबब बन जाता है। इस मौसम में हवा में नमी का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे स्किन में चिपचिपापन, खुजली व ब्रेकआउट्स जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं।

यूं तो इस मौसम में स्किन की केयर करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ग्रीन टी को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। ग्रीन टी को न केवल आपके शरीर बल्कि स्किन के लिए भी एक बेहतरीन सुपर फ़ूड माना जाता है। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि मानसून में ग्रीन टी को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करने से आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं-

एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज से मिलते हैं फायदे

tea for skin care

ग्रीन टी में पॉलीफेनॉल्स, खासतौर पर कैटेचिन प्रचुर मात्रा में होते हैं, यह एंटीऑक्सीडेंट आपकी स्किन को कई लाभ पहुंचाता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। मानसून के मौसम में नमी और प्रदूषण के कारण स्किन डैमेज होने का खतरा काफी बढ़ जाता है, लेकिन ग्रीन टी से आप स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख पाते हैं।

अधिक ऑयल को करे कंट्रोल 

Control oil for skin

मानसून के मौसम में स्किन पर ऑयल प्रोडक्शन अधिक होता है, जिससे स्किन अधिक चिपचिपी व ग्रीसी महसूस होती है। इतना ही नहीं, इस मौसम में पोर्स क्लॉग होने और ब्रेकआउट्स की संभावना भी बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप ग्रीन टी का इस्तेमाल करती हैं तो इससे अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।   

इसे भी पढ़ें: ग्रीन टी के साथ इन इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करने से निखर उठता है चेहरा

होते हैं एंटी-बैक्टीरियल गुण

यह विडियो भी देखें

Anti bacterial properties

ग्रीन टी को मानसून में स्किन केयर रूटीन में शामिल करने का एक फायदा यह भी है कि इसमें नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिसके कारण यह इस मौसम में स्किन इंफेक्शन और बैक्टीरिया से लड़ने में भी मददगार है। मानसून में जब ह्यूमिडिटी लेवल बढ़ जाता है, तो ऐसे में बैक्टीरिया के पनपने का खतरा रहता है। लेकिन ग्रीन टी ब्रेकआउट्स को रोकने और उसका इलाज करने में मददगार है।  

इसे भी पढ़ें: Face Care: ग्रीन-टी के पानी से चेहरे को वॉश करने के फायदे जानें

इचिंग से मिलती है राहत

मानसून के मौसम में स्किन में इचिंग या खुजली की समस्या होना बेहद आम बात है। ऐसे में अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए आप ग्रीन टी की मदद ले सकते हैं। इसका सूदिंग इफेक्ट होता है। जब आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करते हैं तो यह फंगल इंफेक्शन व अन्य स्किन से जुड़ी समस्याओं के कारण होने वाली खुजली और जलन से राहत प्रदान करता है।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।