स्किन की नेचुरल केयर करने के लिए ग्रीन टी को एक बेहतरीन इंग्रीडिएंट माना जाता है। दरअसल, ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को अधिक क्लीयर बनाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, ग्रीन टी अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद कर सकती है, इसलिए गर्मी के दिनों में ऑयली स्किन के लिए इसे काफी अच्छा माना जाता है। सिर्फ ऑयली ही नहीं, बल्कि सेंसेटिव और एजिंग स्किन को भी इससे लाभ मिलता है। यह स्किन को सूदिंग अहसास करवाता है और फ्री रेडिकल्स से लड़ने और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मददगार है।
ग्रीन टी से मिलने वाले ढेर सारे लाभों के कारण ही इसे स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप ग्रीन टी में कुछ अतिरिक्त इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके अप्लाई करते हैं तो इससे आपकी स्किन को अतिरिक्त लाभ मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ग्रीन टी के साथ आसानी से मिक्स किया जा सकता है-
एलोवेरा
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में ग्रीन टी के साथ एलोवेरा को मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। इसमें सूदिंग गुण होते हैं, जो स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं। साथ ही साथ, सूजन और रेडनेस को भी कम करते हैं। ग्रीन टी के साथ एलोवेरा मिक्स करने से स्किन हाइड्रेशन को भी बढ़ावा मिलता है।
दही
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो एक जेंटल एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है। इसलिए जब इसे ग्रीन टी के साथ मिक्स करके स्किन पर लगाया जाता है तो इससे ना केवल स्किन नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज होती है, बल्कि रंगत भी निखरती है। दही डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपकी स्किन को इवन टोन भी करती है।
ओटमील
अगर आप अपनी स्किन को गहराई से साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में ग्रीन टी के साथ ओट्स को मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। इस तरह आप घर पर ही एक जेंटल एक्सफोलिएटिंग स्क्रब तैयार कर सकती हैं। यह आपकी स्किन को अधिक क्लीन व ब्राइटन दिखाने में मददगार होगा।
इसे भी पढ़ेंःझाइयों की समस्या हो सकती है कम, आजमाएं ये उपाय
शहद
ग्रीन टी के साथ शहद को मिक्स करना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है जो स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसकी नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए, जब ग्रीन टी और शहद को आपस में मिक्स किया जाता है तो यह आपकी स्किन की रंगत निखारने के साथ-साथ उसे पोषण प्रदान करता है। साथ ही साथ, इससे स्किन को मॉइश्चराइजिंग गुण भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ेंःजवां दिखने के लिए 30 के बाद करें इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपने रूटीन में शामिल
गुलाब जल
अगर आप गर्मी के दिनों में अपनी स्किन को एक फ्रेशनेस का अहसास करवाना चाहती हैं तो ऐसे में ग्रीन टी में गुलाब जल को मिक्स करके स्किन पर अप्लाई करें। गुलाब जल को अपने सूदिंग गुणों के लिए जाना जाता हहै। ऐसे में जब इसे ग्रीन टी के साथ मिक्स करके स्किन पर अप्लाई किया जाता है तो इससे ना केवल स्किन को फ्रेशनेस मिलती है, बल्कि वह रिजुविनेट भी होती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों