चेहरे पर लगाएं आंवला और चुकंदर से बना फेस पैक, निखरी नजर आएगी त्वचा

 चेहरे पर आंवला और चुकंदर लगाने से त्वचा में निखार आता है। इसलिए आप एक्सपर्ट की राय लेकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की गहराई से सफाई हो सकती है।
image

त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए हम अक्सर कई सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बाजार के फेस पैक को लाकर लगाते हैं। लेकिन इसके बाद भी चेहरे पर ज्यादा समय के लिए निखार नजर नहीं आता है। ऐसे में आप आंवला और चुकंदर का फेस पैक चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन की गहराई से सफाई हो जाएगी। साथ ही, त्वचा में नेचुरल ग्लो दिखाई देगा। ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम ने इस नुस्खे को हमारे साथ शेयर किया। साथ ही, चुकंदर और आंवला का फेस पैक लगाने का फायदा बताया।

चेहरे पर आंवला और चुकंदर लगाने के फायदे

चेहरे पर आंवला और चुकंदर को लगाने से आपकी त्वचा को भरपूर मात्रा में विटामिन सी आयरन, फॉलिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुण प्राप्त होते हैं। इसलिए आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन को डिटॉक्स, ब्लैकहेड्स और पिगमेंटेशन जैसी समस्याओं को कम करता है। साथ ही, चेहरे पर गुलाबी निखार लाता है। इसलिए एक्सपर्ट भी इसके इस्तेमाल की सलाह देते हैं।

Beetrrot

चेहरे पर आंवला और चुकंदर के फेस पैक को कैसे लगाएं

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच आंवला पाउडर लेना है।
  • इसमें आपको चुकंदर को पीसकर उसका रस निकालना है।
  • फिर इसे आंवला पाउडर में डालना है।
  • इसके बाद इसका फेस पैक लगाएं और चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं।
  • करीब 10 मिनट के लिए इसे सूखने दें।
  • फिर पानी से चेहरे को साफ करें।
  • इससे त्वचा साफ नजर आएगी।
2 - 2025-06-08T230210.354

चुकंदर आंवला के फेस पैक को लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • इस फेस पैक को सेंसेटिव स्किन पर अप्लाई न करें।
  • फेस पैक को पिंपल्स या दाने पर अप्लाई न करें।
  • अगर आपको स्किन पर टैनिंग हो रही है, तो इसका इस्तेमाल कम करें।
  • चेहरे पर स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट राय लें।
  • चेहरे पर आंवला पाउडर का इस्तेमाल डायरेक्ट चेहरे पर न करें।
Face pack (15)

स्किन पर इस फेस पैक का इस्तेमाल बिना एक्सपर्ट की सलाह के न करें। साथ ही, आप किसी भी चीज को लगाएं तो पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: Potato For Skin: आलू से बनाएं 3 खास फेस पैक, चेहरे की रंगत में दिखेगा असर

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP