herzindagi
these things to avoid while making toner for sensitive skin

सेंसेटिव स्किन के लिए बनाएं टोनर तो इन चीजों का ना करें इस्तेमाल

सेंसेटिव स्किन के लिए टोनर बनाते समय आपको अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आपको सेंसेटिव स्किन टोनर बनाते समय इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।   
Editorial
Updated:- 2024-07-21, 09:00 IST

अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए अक्सर लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्किन को अतिरिक्त पैम्पर नहीं कर सकते हैं, तब भी आपको बेसिक स्किन केयर रूटीन जिसे सीटीएम रूटीन कहा जाता है, उसे जरूर फॉलो करना चाहिए। इसमें आपको अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। आपका स्किन टाइप चाहे जो भी हो, लेकिन टोनर एक स्किन केयर एसेंशियल प्रोडक्ट है।

अमूमन यह देखने में आता है कि जिन लड़कियां की स्किन सेंसेटिव होती है, वे बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचती हैं और खुद घर पर ही स्किन केयर प्रोडक्ट बनाना पसंद करती हैं। अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही टोनर भी बना सकती हैं।

हालांकि, जब आप अपनी सेंसेटिव स्किन के लिए टोनर बना रही हैं तो आपको कुछ इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सेंसेटिव स्किन के लिए होममेड टोनर बनाते समय इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है-

पुदीना

What to avoid when using toner

अक्सर स्किन केयर इंग्रीडिएंट बनाते समय पुदीने के एक्सट्रैक्ट या मेन्थॉल आदि का इस्तेमाल किया जाता है। ये आपकी स्किन को ठंडक का अहसास करवाते हैं। लेकिन अगर आप अपनी सेंसेटिव स्किन के लिए टोनर बना रही हैं तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। इससे आपकी स्किन में जलन, रेडनेस और यहां तक कि एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है। अगर आप अपनी स्किन को ठंडक प्रदान करना चाहती हैं तो पुदीने की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार रहेगा।

इसे भी पढ़ें: 40 की उम्र में झाइयों से हैं परेशान, एक्सपर्ट का बताया यह फेस मास्क करेगा मदद

दालचीनी

दालचीनी को अधिकतर लोग अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना पसंद करते हैं। लेकिन सेंसेटिव स्किन के लिए दालचीनी या लौंग आदि का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। इससे उनकी स्किन में बहुत अधिक जलन हो सकती है। यह संभव है कि दालचीनी युक्त टोनर आपकी स्किन में रेडनेस, जलन और एलर्जी की समस्या पैदा करे। यह एक ऐसा मसाला है जो आपकी सेंसेटिव स्किन पर बहुत अधिक हार्श हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

नींबू का रस

How do you make homemade toner for sensitive skin

सेंसेटिव स्किन के लिए होममेड टोनर बनाते समय नींबू का रस भी अवॉयड करना चाहिए। दरअसल, यह स्वभाव में बहुत अधिक एसिडिक होता है। जिसकी वजह से यह आपकी स्किन में जलन और सूखापन पैदा कर सकता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन की सन सेंसेटिविटी भी बढ़ जाती है, जिससे स्किन सनबर्न होने की संभावना रहती है। अगर आप घर पर टोनर बना रही हैं तो नींबू के रस की जगह खीरे के रस या एलोवेरा जूस का इस्तेमाल करें। ये सूदिंग और हाइड्रेटिंग होते हैं, जो सेंसेटिव स्किन को शांत करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे नींबू की मदद से बढ़ेगी नाखूनों की ग्रोथ, एक्सपर्ट से लें टिप्स

एप्पल साइडर विनेगर

यूं तो एप्पल साइडर विनेगर में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं, जो इसे स्किन केयर के लिए एक बेहतरीन इंग्रीडिएंट बनाती है। लेकिन इसमें एसिडिक स्वभाव के कारण यह स्किन के नेचुरल पीएच बैलेंस को डिस्टर्ब कर सकता है, जिससे सेंसेटिव स्किन में जलन और सूखापन हो सकता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप एप्पल साइडर विनेगर की जगह टोनर बनाते समय ग्रीन टी का इस्तेमाल करें। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो इसे सेंसेटिव स्किन के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।