Facial For Youthful Skin: जवां और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर करें फेशियल, जानें सभी स्टेप्स और तरीका

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप स्किन टाइप को नजरअंदाज न करें।
image


खूबसूरत त्वचा पाने के लिए रोजाना देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम अक्सर डेली स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं चेहरे को एक्स्ट्रा देखभाल की भी जरूरत होती है ताकि त्वचा का निखार खिलकर नजर आए और चेहरे पर नेचुरल ग्लो बरकरार रहें।
आजकल उम्र से पहले त्वचा पर एजिंग साइंस नजर आने लगते हैं, जिसके चलते चेहरा बूढ़ा नजर आने लगता है। तो आइये जानते हैं जवां और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए फेशियल करने के आसान टिप्स। साथ ही, बताएंगे इन चीजों से मिलने वाले त्वचा को फायदों के बारे में-

स्टेप 1

सबसे पहले एक बाउल में एक केले को डालकर बारीक मैश कर लें और इसमें 2 से 4 चम्मच दूध की डाल दें। इन दोनों को आपस में मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। यह स्किन पर क्लींजर की तरह काम करेगा और त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करने में सहायता करेगा। ध्यान रहे कि इस क्लींजर को चेहरे पर लगाने से पहले आप फेस को पानी से धो लें।

स्टेप 2

aloe vera and besan face pack for spotless and glowing skin in summer

इस क्लींजर को साफ करने के बाद अगले स्टेप में एक बाउल में आप केले को मैश कर लें और इसमें बेसन के 2 चम्मच डालें। इन दोनों को आपस में मिलाकर इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। अच्छी तरह से आपस में मिक्स करने के बाद चेहरे पर इसे लगा लें और हल्के हाथों के दबाव से 2 से 4 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद 5 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें।

स्टेप 3

आखिर में चेहरे पर गुलाब जल को एक स्प्रे बोतल में डालकर चेहरे पर इसका छिड़काव करें। यह त्वचा पर एक फेस टोनर की तरह काम करेगा। न केवल पोर्स को साफ करने से लेकर फेस पर गुलाबी निखार को बरकरार रखने में मदद करेगा। आप चेहरे पर दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक इसी तरह से गुलाब जल को लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Facial At Home: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट रहेगा बेसन से किया फेशियल, जानें तरीका

अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के लिए घर पर फेशियल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP