herzindagi
cucumber remedy for glowing skin like koreans in hindi

K-Obsessed : खीरे के इस्तेमाल से कोरियन जैसा चमकेगा चेहरा, जानें कैसे

कोरियन जैसी चमकदार त्वचा पाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपकी त्वचा के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 04:00 IST

ये बात तो हम सभी खूब अच्छी तरह से जानते हैं कि त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन जैसी स्किन को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स को बनाते समय न जाने कितने ही केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया गया होता है जो आपकी त्वचा का निखार छीन सकता है। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए खीरा काफी लाभदायक होता है और इसके स्किन को भी काफी फायदे होते हैं। तो आइये जानते हैं संतरे का किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप पा सकें कोरियन जैसी ग्लास स्किन।

आवश्यक सामग्री

खीरा

  • खीरा
  • शहद

इसे भी पढ़ें :    K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

शहद के फायदे 

  • एक स्टडी में बताया गया है कि त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है। 
  • इससे आपके चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
  • चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने में शहद बेहद मददगार साबित होता है।
  • साथ ही यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।

खीरे के फायदे

 

  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
  • साथ ही इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें :  कोरियन मेकअप लुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें इस्तेमाल?

cucumber for skin

  • चेहरे को कोरियन जैसा चमकदार बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में 1 खीरे को पीसकर डालें।
  • इसके बाद आप इसमें शहद मिला लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस फेस पस्क्रब को ब्रश या हाथों की उंगलियों की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • सब हल्के हाथों से करीब 5 से 10 मिनट तक स्क्रब करें।
  • इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • ध्यान रहें कि आप इस फेस स्क्रब को आंखों से दूर रखें।
  • इसके बाद साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस फेस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने लग जाएगा।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको कोरियन जैसी चमकदार स्किन पाने के लिए घरेलू चीजों से बना फेस पैक पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।