Product Review: त्वचा को रिपेयर कर ग्लोइंग बनाने में मदद करेगी ये स्किन केयर किट

त्वचा की देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आप स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट को चूज करें। इसके लिए आप अयुथवेद (Ayouth Veda) की स्किन केयर किट को ट्राई कर सकती हैं।

 
ayouth veda skin care golden kit

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम अक्सर मेकअप करते हैं। लेकिन वह स्किन के लिए जरूरी नहीं होता। त्वचा को जरूरत होती है सही केयर और प्रोडक्ट की। ऐसा इसलिए क्योंकि बदलते मौसम के हिसाब से हमारी स्किन में बदलाव नजर आते हैं। किसी की स्किन ज्यादा ऑयली हो जाती है, तो किसी की स्किन ड्राई दिखने लगती है। इसी के हिसाब से हमें अपने लिए सही प्रोडक्ट को चूज करना चाहिए। इसी के लिए अयुथवेद (Ayouth Veda) ने एक ऐसी किट निकाली है, जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी। आप चाहें तो इसे मदर्स डे पर अपनी मां को भी गिफ्ट कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं इस स्किन केयर किट से जुड़ी जरूरी जानकारियां।

अयुथवेदा गोल्डन ग्लो रेजिमेन स्किन केयर किट (AyouthvedaGolden Glow Regimen Skin Care Kit)

Ayouth veda Glowing Skin care kit

  • अयुथवेदा स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वॉश (Ayouthveda Sparkling Gold Face Wash)
  • अयुथवेदा स्पार्कलिंग गोल्ड डे क्रीम (Ayouthveda Sparkling Gold Day Cream)
  • अयुथवेदा स्पार्कलिंग गोल्ड नाइट क्रीम (Ayouthveda Sparkling Gold Night Cream)

दावे

  • अयुथवेदा स्किन केयर किट के कई दावे हैं-
  • इस किट में जो प्रोडक्ट हैं उन सभी में 24k नेनो गोल्ड, कश्मीरी केसर और मिल्क प्रोटीन और पौष्टिक तेलों का इस्तेमाल किया गया है।
  • इन तीनों चीजों को नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया है।
  • इनके इस्तेमाल से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे कम हो जाएंगे। झुर्रियां और एंटी-एजिंग समस्याएं भी कम हो जाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद गोल्ड आपकी स्किन प्रॉब्लम को कम करने में मदद करेगा।

पैकेजिंग

Ayouth veda Packaging

अगर इसकी पैकेजिंग की बात करें तो ये देखने में काफी अट्रैक्टिव है। साथ ही, इसे प्रीमियम तरीके से पैक किया गया है। इसमें प्रोडक्ट के इंग्रीडिएंट्स के हिसाब से कलर का इस्तेमाल किया गया है। गोल्ड और ब्लैक जो इस प्रोडक्ट को और ज्यादा अच्छा दिखाता है। इस तरह के प्रोडक्ट को आप चाहें तो इस मदर्स डे पर अपनी मां या किसी खास को गिफ्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Product Review: त्वचा को रिपेयर करने के साथ-साथ हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगी ये स्किन केयर किट

दाम

  • अयुथवेदा गोल्डन ग्लो स्किन केयर किट को आप लगभग 2,676/ रुपये में इनकी वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं।
  • अयुथवेदा स्पार्कलिंग गोल्ड फेस वॉश- 419 रुपये
  • अयुथवेदा स्पार्कलिंग गोल्ड डे क्रीम- 1,575 रुपये
  • अयुथवेदा स्पार्कलिंग गोल्ड नाइट क्रीम- 1,575 रुपये

फायदे

Benefits of ayouth veda kit

  • इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से दाग-धब्बे, झुर्रियां, एंटी-एजिंग जैसी समस्याएं कम होंगी।
  • इस स्किन केयर किट को हर स्किन टाइप के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन में मदद करेंगे।
  • त्वचा को पोषण देने के लिए इसमें तेल का इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो पूरे दिन बनाएं रखेगा।

मेरा एक्सपीरियंस

अयुथवेदा किट में मौजूद फेस वॉश को लगाने से चेहरे पर ठंडक महसूस होती है, जो गर्मी के मौसम से स्किन केयर के लिए अच्छी है। वहीं इसकी खुशबू भी काफी अच्छी है। डे क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे पर पूरे दिन शाइन रहती है, वहीं नाइट क्रीम लगाने के बाद जब सुबह चेहरा देखती हूं, तो वो डल नजर नहीं आता है। इस किट को इस्तेमाल किए हुए मुझे बस 1 हफ्ता ही बीता है। लेकिन मुझे ये काफी अच्छी लगी है। इनमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल है इसलिए यह स्किन पर कोई रिएक्शन नहीं होगा। साथ ही स्किन टोन भी डल से साफ हो जाएगा।

रेटिंग

Ayouth veda gloden kit

5

अगर आप स्किन केयर के लिए प्रोडक्ट में पैसा खर्च करना चाहते हैं, तो इस किट को खरीद सकते हैं। साथ ही, चाहें तो अपने खास को भी इसके इस्तेमाल की सलाह भी दे सकते हैं। इसे खरीदकर एक बार जरूर ट्राई करें। यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP