Akshaya Tritiya Puja Shubh Muhurat 2024: कब है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat & Significance: हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। 

Akshaya Tritiya  date shubh muhurat and significance ()
Akshaya Tritiya  date shubh muhurat and significance ()

(Akshaya Tritiya 2024 Date) हिंदू कैलेंडर के हिसाब से हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। वहीं इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना की खरीदारी करना उत्तम फलदायी साबित हो सकता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया महत्वपूर्ण पर्व है। यह धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाला दिन माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु ने पृथ्वी को समुद्र से उद्धार किया था। भगवान परशुराम का जन्म भी इसी दिन हुआ था। इतना ही नहीं, दान-पुण्य करने के लिए भी यह दिन शुभ माना जाता है। इस दिन किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। अब ऐसे में इस साल अक्षय तृतीया की शुभ तिथि और मुहूर्त कब है और इसका महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

अक्षय तृतीया की शुभ तिथि क्या है? (Akshaya Tritiya 2024 Shubh Tithi)

akshay tritiya puja of laksmi

पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि दिनांक 10 मई शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व पड़ रहा है। इस साल अक्षय तृतीया अधिक फलदायी माना जा रहा है। क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार है और यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक इस दिन विधिवत रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करता है। उसे अक्षय फल की प्राप्ति हो सकती है।

अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त कब है? (Akshaya Tritiya 2024 Shubh Muhurat)

अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में जानें।

  • प्रातः काल पूजन का मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 39 मिनट तक है। इस मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं।
  • अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है। इस दौरान अगर आप मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करवाना चाहते हैं, तो इस मुहूर्त में करा सकते हैं।
  • गोधूलि मुहूर्त - सुबह 07 बजकर 20 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 07 मिनट तक है। इस दौरान मां लक्ष्मी को दीपदान कर सकते हैं और आरती करने के लिए शुभ समय है।

इसे जरूर पढ़ें - Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, हो सकती है धन हानि

अक्षय तृतीया का महत्व क्या है? (Akshaya Tritiya 2024 Significance)

akshayatritiya

अक्षय तृतीया के दिन कोई भी काम करने से सफलता अवश्य मिलती है। इतना ही इस दिन सोना खरीदना उत्तम फलदायी साबित हो सकता है। अक्षय का अर्थ है जो कभी नष्ट न हो। इस दिन किए गए दान-पुण्य, स्नान, जप-तप और अन्य धार्मिक कार्य अक्षय पुण्य प्रदान करते हैं। साथ ही जातकों को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-वैभव, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

इसे जरूर पढ़ें - Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बनने जा रहा है गजकेसरी योग, इन राशियों को मिल सकती है अपार संपत्ति

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- herzindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP