Taurus Monthly Horoscope: सितंबर का महीना वृषभ राशि की महिलाओं के लिए नई योजनाओं और अप्रत्याशित बदलावों से भरा रहेगा। इस माह 13 सितंबर को मंगल कन्या से तुला में प्रवेश करेगा, जिससे कार्यक्षेत्र में रचनात्मक सोच और तेजी दिखेगी। 15 सितंबर को शुक्र कर्क से सिंह में और बुध सिंह से कन्या में गोचर करेगा, जो व्यक्तिगत जीवन में उत्साह और नए अवसरों की शुरुआत करेगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में प्रवेश पारिवारिक और सामाजिक दायरे में सम्मान दिलाएगा। शनि पूरे माह मीन राशि में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में, राहु कुंभ में और केतु मीन में स्थित रहेगा, जो वित्तीय मामलों में सावधानी और रिश्तों में सोच-समझकर कदम बढ़ाने का संकेत दे रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का मासिक राशिफल?
वृषभ राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Taurus Monthly Love Horoscope)
वृषभ राशि की महिलाओं के लिए सितंबर का महीना प्रेम में निर्णय लेने का समय रहेगा। अविवाहित महिलाएं 5, 16 और 23 तारीख को किसी पुराने साथी से फिर से संपर्क करेंगी लेकिन आगे बढ़ने से पहले सोच-समझकर कदम रखें। विवाहित महिलाओं को पार्टनर के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता है। संवाद की कमी रिश्ते को कमजोर कर सकती है। किसी नज़दीकी की बात बीच में न लाएँ। घर में किसी विवाह की योजना बनने से माहौल व्यस्त रहेगा।
वृषभ राशि का मासिक करियर राशिफल (Taurus Monthly Career Horoscope)
वृषभ राशि की महिलाओं के लिए यह महीना जॉब शिफ्ट या ट्रांसफर की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। 6, 18 और 25 तारीख को इंटरव्यू या ऑफर लेटर से जुड़ी गतिविधियाँ तेज़ होंगी।
यदि आप शिक्षा या बैंकिंग क्षेत्र में हैं, तो बदलाव की पूरी संभावना है। कारोबारी महिलाओं के लिए किसी महिला साझेदार से मतभेद उभर सकता है, जिससे निर्णय टालने पड़ सकते हैं। छात्राओ को एक नई स्कॉलरशिप की सूचना मिलेगी, विशेषकर जो विदेश पढ़ाई के इच्छुक हैं।
वृषभ राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Taurus Monthly Money Horoscope)
वृषभ राशि की महिलाओं के लिए यह महीना किराए या संपत्ति से आय के संकेत दे रहा है। यदि आपने कोई फ्लैट या दुकान दी है, तो 12 और 26 तारीख को पेमेंट मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य की शिक्षा या इलाज से जुड़ा खर्च अचानक आ सकता है, इसलिए इस माह के पहले सप्ताह में ही बजट तय करें। सोना-चांदी में पहले किया गया निवेश लाभ दे सकता है, लेकिन नया सोना लेने का प्लान टालें। बैंक से सहायता या लोन से जुड़ी प्रक्रिया 18 तारीख के आसपास पूरी होगी।
वृषभ राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Taurus Monthly Health Horoscope)
वृषभ राशि की महिलाओं को इस महीने डाइजेशन संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, विशेषकर 5, 12 और 23 तारीख को। लगातार बैठे रहने से गैस, एसिडिटी या अपच जैसी समस्याएँ उभर सकती हैं। हल्का भोजन और रात को जल्दी खाना जरूरी रहेगा। पैदल चलने की आदत डालें, खासकर भोजन के बाद। महिलाओं को इस समय पुराने कब्ज या पेट की समस्या के लिए घरेलू नुस्खे से बेहतर राहत मिलेगी।
वृषभ राशि का मासिक उपाय (Taurus Monthly Remedies)
वृषभ राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग गुलाबी और आसमानी है, और शुभ अंक 6 रहेगा। शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा में गुलाबी पुष्प चढ़ाएं और छोटी कन्याओं को वस्त्र या मिठाई का दान करें। हरे रुमाल का प्रयोग करें और रोज सुबह गायत्री मंत्र का जाप 11 बार करें। शनिवार को काले तिल का दान करने से परेशानियाँ कम होंगी।
इसे भी पढ़ें -Mesh Rashifal September 2025: सितंबर में मेष राशि वाली महिलाओं को नई जिम्मेदारियों का मिलेगा मौका, जानें कैसा रहेगा ये महीना
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों