herzindagi
image

थायराइड के मरीज को सेंधा नमक क्यों नहीं खाना चाहिए?

थायराइड की समस्या में आयोडीन संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। सेंधा नमक में आयोडीन नहीं पाया जाता है। अगर थायराइड के मरीज सेंधा नमक का अधिक सेवन करते हैं, तो शरीर में आयोडीन की कमी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2025-02-10, 19:47 IST

खराब जीवनशैली और खानपान के चलते आजकल थायराइड तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीमारी में लोगों को काफी सोच समझ कर खाना पीना पड़ता है। वहीं, कई लोग सेंधा नमक यानी की रॉक सॉल्ट को हेल्दी मानते हैं,और इसका सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि थायराइड के मरीजों को सेंधा नमक पर स्विच नहीं करना चाहिए, यह स्थिति को और बिगाड़ सकता है। आइए जानते हैं थायराइड मरीजों को सेंधा नमक का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए?

थायराइड के मरीज को सेंधा नमक क्यों नहीं खाना चाहिए?

rock salt

एक्सपर्ट के मुताबिक थायराइड एक ऐसा रोग है जिसमें थायराइड हार्मोन का उत्पादन असामान्य रूप से बढ़ या घट सकता है। जबकि, आयोडीन इस हार्मोन को रेगुलेट करता है। आयोडीन, थायराइड ग्रंथि को सही तरीके से कार्य करने के लिए जरूरी होता है। ऐसे में अगर थायराइड के मरीज सफेद नमक की जगह पर सेंधा नमक का सेवन करते हैं, तो आयोडीन की कमी हो सकती है, जिससे यह समस्या और भी बढ़ सकती है। सेंधा नमक में आयोडीन नहीं होता है। इससे मेटाबॉलिज्म पर असर पड़ सकता है। वजन और हेयर फॉल बढ़ सकता है, एनर्जी पर भी असर पड़ता है।थायराइड के मरीज बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं, लेकिन दिनभर में 5 ग्राम सफेद नमक जरूर खाएं।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बदलें ये 5 आदतें, कुछ हफ्तों में दिख सकता है असर

थायराइड के मरीजों को क्या खाना चाहिए?

some-himalayan-salt-bowl-spoon_176474-1777

यह भी पढ़ें-डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए बदलें ये 5 आदतें, कुछ हफ्तों में दिख सकता है असर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।