which salt is more beneficial to remove evil eye

नजर उतारने के लिए कौन सा नमक है ज्यादा लाभकारी, सादा काला या सेंधा?

दादी-नानी के समय से हम सभी ने अपने घरों में देखा है कि बच्चे से लेकर बड़े तक की नजर घर की महिलाएं नमक से ही उतारती हैं। इसी कड़ी में आइये जानते हैं कि नजर उतारने के लिए कौन सा नमक ज्यादा बेहतर होता है और क्या है इसके पीछे का कारण। 
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 12:25 IST

नमक का उपयोग सदियों से नकारात्मक ऊर्जा जिसे 'नजर दोष' या 'बुरी नजर' कहते हैं, उसे दूर करने के लिए किया जाता रहा है। नमक को एक शक्तिशाली वस्तु माना जाता है जिसमें नकारात्मकता के प्रभाव को नष्ट करने की क्षमता होती है। दादी-नानी के समय से हम सभी ने अपने घरों में देखा है कि बच्चे से लेकर बड़े तक की नजर घर की महिलाएं नमक से ही उतारती हैं। हालांकि, नजर अन्य चीजों जैसे कि झाड़ू, चप्पल, मिर्च, नींबू आदि से भी उतारी जा सकती है, लेकिन नमक को अधिक प्रभावशाली माना गया है। इसी कड़ी में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि नजर उतारने के लिए कौन सा नमक ज्यादा बेहतर होता है और क्या है इसके पीछे का कारण। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

नजर उतारने के लिए कौन सा नमक है सबसे लाभकारी?

सेंधा नमक को नमक का प्राकृतिक रूप होने के कारण सबसे शुद्ध माना जाता है। यह क्रिस्टल के रूप में होता है और ऐसा माना जाता है कि क्रिस्टल संरचना के कारण इसमें नकारात्मक ऊर्जा को सोखने की क्षमता सबसे अधिक होती है।

plain black or rock salt which is more beneficial to remove evil eye

नजर उतारने के लिए सेंधा नमक के कुछ टुकड़े हाथ में लेकर पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक सात बार उल्टी दिशा में घुमाए जाते हैं। इसके बाद इसे तुरंत बहते पानी में बहा दिया जाता है या घर से बाहर फेंक दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या Evil Eye पहनने से ज्यादा आकर्षित होती हैं बुरी शक्तियां? जानें ज्योतिष एक्सपर्ट की राय

ऐसा इसलिए ताकि नकारात्मक ऊर्जा दोबारा घर में लौटकर न आ सके। घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कांच के बर्तन में सेंधा नमक भरकर घर के कोने में भी रखा जाता है। ऐसा करने से बुरी ऊर्जा दूर होती है।

काला नमक भी नजर उतारने और नकारात्मक शक्तियों को हटाने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है, लेकिन काले नमक का उपयोग मुख्य रूप से टोन-टोटके के लिए किया जाता है क्योंकि यह नमक का पूर्ण शुद्ध रूप नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: Evil Eye: घर को बार-बार लग रही है बुरी नजर, तो वास्तु के ये 3 उपाय आज ही आजमाएं

वहीं, सादा नमक मुख्य रूप से कुछ कार्यों में करने के लिए लाभकारी माना जाता है। उदाहरण के तौर पर, घर में पोछा लगाते समय सादा नमक पानी में डालना चाहिए। इसके अलावा, घर की दक्षिण दिशा में सादा नमक लाल कपड़े में रखना चाहिए।

plain black or rock salt which is more effective to remove evil eye

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
किन मूलांक के लोगों को तुरंत लगती है बुरी नजर?
मूलांक 2,4,5 और 7 वालों को लागत है जल्दी बुरी नजर।
कैसे पता लगाएं कि क्या आपको भी लगी ई बुरी नजर?
घर में कोई संदिग्‍ध चीज का मिलना, हाथ और पैर के नाखूनों का खराब होना, कौए का घर में हड्डी फेंकना, तनाव और बेचैनी रहना, बुरे सपने आना आदि ये बुरी नजर लगने के संकेत हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;