बदलाव चारों तरफ हो रहा है। जैसे-जैसे साल बदल रहा है वैसे-वैसे फैशन, हेयर स्टाइल, यहां तक की अब फुटवियर की पसंद भी बदलता जा रही है। पहले जहां बच्चों को हवाई चप्पल या सैंडल पहनाया जाता था। आजकल हर जगह बच्चे क्रॉक्स पहने नजर आ रहे हैं। नए जमाने के बच्चों के लिए क्रॉक्स पहली पसंद बन चुका है। इसका यूनिक डिजाइन बच्चों को बेहद आकर्षित करता है। कई मां-बाप भी अपने बच्चों को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में 2 से 4 साल के बच्चों को भी क्रॉक्स ही पहनना रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या रोजाना क्रॉक्स पहनना बच्चों के लिए सेफ है? क्या क्रॉक्स पहनने से उनके पैर के विकास पर असर पड़ सकता है? अगर आप भी अपने बच्चे को क्रॉक्स पहनाती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।बच्चों के लिए इन्हें नियमित रूप से पहनना उचित नहीं माना जाता है। Dr Abhishek Chopra, Consultant Pediatrician and Neonatologist at Cloudnine Group of Hospitals, New Delhi Punjabi Bagh इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
बच्चों को क्यों नहीं पहननी चाहिए क्रॉक्स?
एक्सपर्ट बताते हैं कि क्रॉक्स में आर्च सपोर्ट की कमी यानी पैरों के आर्क हिस्से को सहारा देने की क्षमता कम होती है। छोटे बच्चों के पैर अभी विकसित हो रही होती है, और उन्हें सही सपोर्ट की जरूरत होती है, ताकि उनका पैर, टखना और सही दिशा में बढ़े। बिना सपोर्ट वाले जूते बच्चों में फ्लैट फुट या पांव में दर्द जैसी समस्याएं बढ़ा सकते हैं।
क्रॉक्स का डिजाइन ढीला और खुला होता है। बच्चे खेलते समय तेजी से दौड़ते हैं। उछलने कूदने के दौरान ढीले जूते चप्पल अक्सर उनके पैर से फिसल जाते हैं। इससे गिरने, चोट और मरोड़ का खतरा बना रहता है।
क्रॉक्स रबर या फोम से बने से होते हैं, जो देखने में नरम लगते हैं, लेकिन इनमें उचित कुशनिंग नहीं होती है। अगर बच्चे इन्हें घंटों पहनकर घूमते हैं , तो उनके पैर में दर्द या थकान हो सकती है। बच्चों के विकासशील पैरों को ऐसे फुटवियर की जरूरत होती है,जो न सिर्फ आरामदायक हो,बल्कि शरीर के वजन को सही रूप में बांटे
यह भी पढ़ें-क्या आप जानती हैं प्रेग्नेंसी में नाभि कितनी तरह से बदलती है?
क्रॉक्स के रबर जैसे मटीरियल पैरों में पसीने बढ़ा सकते हैं, खासकर गर्मियों में इससे बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है, जिससे फंगल संक्रमण, जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
क्रॉक्स में बैक स्ट्रैप होता है। बावजूद इसके एड़ी फिसल सकती है, पैर को इसमें टिकाए रखने के लिए उंगलियों को मोड़ना पड़ता है। इससे थकान और पैरों में दिक्कत आ सकती है।
कभी कभार पहनने में कोई हर्ज नहीं लेकिन किसी एक्टिविटी के लिए क्रॉक्स पहनना अच्छा विचार नहीं है। मां बाप को चाहिए कि बच्चों को अच्छे ग्रिप वाले चप्पल पहनाएं।
यह भी पढ़ें-ब्रेस्टफीडिंग के दौरान बच्चे को पकड़ने के ये हैं सही तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों