herzindagi
image

गर्मी की वजह से बार-बार हो जाता है सिरदर्द? इन उपायों से मिल सकती है राहत

गर्मी में अक्सर लोग सिरदर्द से परेशान हो जाते हैं। जानें इसके पीछे की वजह और कुछ उपाय, जिससे आपको आराम मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-09, 13:16 IST

गर्मी का मौसम जहां छुट्टियों की खुशियां और आमरस का लुत्फ उठाने वाला होता है, वहीं इस मौसम में तेज धूप, लू की थपेड़ें और पसीने से हालत खराब रहती है। इस मौसम में अक्सर लोगों को बार-बार सिरदर्द की शिकायत होती है। ऑफिस से घर और घर से ऑफिस जाने वाले लोग अक्सर सिरदर्द का अनुभव करते हैं। अगर आपको भी गर्मियों में बार-बार सिरदर्द की शिकायत होती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आइए जानते हैं सिरदर्द से राहत पाने के लिए क्या करना चाहिए।  Dr Bhaskar Shukla,consultant, neurology,Psri hospital ने इस बारे में जानकारी दी है।

गर्मियों में सिरदर्द से राहत पाने के लिए क्या करना चाहिए?

tips to deal with headache in summer

गर्मियों में सिरदर्द का सबसे बड़ा कारण है डिहाइड्रेशन। जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है, तो मस्तिष्क और शरीर के कई टिशूज सिकुड़ जाते हैं। नसों पर दबाव पड़ता है और यह दर्द के रूप में नजर आता है। इस मौसम में  शरीर में थोड़ी भी पानी की कमी हो जाए और आप धूप में ट्रेवल कर रहे हों, तो सिर में दर्द हो ही जाता है। ऐसे में आप इन बातों का ध्यान रख कर खुद को सिरदर्द से बचा सकते हैं।

पानी की कमी न होने दें। रोज कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं। ट्रेवल के दौरान पानी पीते रहें। अगर सादा पानी नहीं पसंद है, तो नारियल पानी और बेल का शरबत पिएं। इससे शरीर ठंडा रहता है और डिहाइड्रेशन से बचाव होता है।

सिर दर्द होने पर गर्दन या सिर पर ठंडी पट्टी रखें। इससे ब्लड सर्कुलेशन सुधरता है। इससे सिरदर्द में आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें-रोजाना ठीक से साफ नहीं होता है पेट? 7 दिनों तक पिएं इस आयु्र्वेदिक हर्ब की चाय, डाइजेशन होगा दुरुस्त

यह विडियो भी देखें

tips to deal with summerheadache

गर्मियों में डाइट में खीरा, तरबूज और पुदीने का सेवन जरूर करें। इससे शरीर में ठंड क बनी रहती है। 

उमस भरे वातावरण से नींद लेने में परेशानी होती है। रात में बार-बार नींद खुलती है। इससे भी सिरदर्द होता है। कोशिश करें, कि आप गर्मियों में 8 घंटे की नींद लें,ताकि स्ट्रेस और सिरदर्द से बचाव हो।

गर्मी में आप जब भी धूप में ट्रेवल करें, सिर पर स्कार्फ, कैप या छाते जरूर लगाएं। इससे भी सिर दर्द से बचाव होगा।

यह भी पढ़ें-क्या आपको पता है शतावरी को पानी में उबालकर पीने से महिलाओं को किन 10 समस्याओं में राहत मिल सकती है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।