
मेलामाइन कुकवेयर आमतौर पर अपारदर्शी, सफेद या पीले रंग का होता है और इसका रंग रासायनिक योजक पर निर्भर करता है। इसके बर्तन चीनी मिट्टी के बर्तनों की तरह दिखते हैं। हालांकि वास्तव में यह प्लास्टिक ही होते है। मेलामाइन के बर्तनों का इस्तेमाल खाने के लिए करना आजकल एक आम बात हो गई है। ये बर्तन गिरने पर जल्दी से टूटते नहीं हैं, डिशवॉशर सेफ होते हैं, सफाई में आसान होते हैं और इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है।
इसी वजह से आजकल अन्य किसी धातु की जगह मेलामाइन के बर्तन बहुत ज्यादा चलन में आ गए हैं। तुरंत साफ़ होने वाले बर्तन आपकी ट्रेवलिंग में भी काम आते हैं, ऑफिस में भी आप इनमें खाना खा सकती हैं। यही नहीं इन्हें बिना किसी परेशानी के मिनटों में साफ़ करके रख सकती हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन बर्तनों में खाना आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है। ख़ासतौर पर इन बर्तनों में गरम खाना आपकी सेहत के लिए कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है। आइए इस लेख में नई दिल्ली की जानी मानी डॉक्टर आकांक्षा अग्रवाल (BHMS) से जानें इन बर्तनों से होने वाले नुकसानों के बारे में।

मेलामाइन एक गंधहीन और बेस्वाद सफेद पाउडर है जो प्राकृतिक गैस के धीमे ऑक्सीकरण के दौरान यूरिया, डाइसाइनडायमाइड या हाइड्रोजन सायनाइड से बनाया जाता है। कठोर और शक्तिशाली मेलामाइन रंजन को संश्लेषित करने के लिए मेलामाइन को यूरिया और फॉर्मल्डेहाइड के साथ जोड़ा जाता है। मेलामाइन रंजन बहुमुखी, टिकाऊ और गर्मी प्रतिरोधी हैं और इसे विभिन्न आकृतियों और डिजाइनों में ढाला जा सकता है। इसका उपयोग कई उत्पादों जैसे फर्श की टाइलें, कपड़े, व्हाइटबोर्ड और नेल पॉलिश में किया जाता है। मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल बर्तनों के लिए किया जाता है और इससे तैयार प्लेट्स और बाउल में लोग खाना खाते हैं। लेकिन इस तरह के बर्तनों का खाने ले लिए इस्तेमाल कई तरह से असुरक्षित है।
इसे जरूर पढ़ें:एल्युमीनियम के बर्तनों में खाना पकाना हो सकता है सेहत के लिए नुकसानदायक, जानें कैसे

जब मेलामाइन प्लेट या कप में गर्म पेय या भोजन परोसा जाता है, तो मेलामाइन के रसायन आपके भोजन में मिल सकते हैं। अम्लीय, नमकीन और वसायुक्त खाद्य पदार्थ मेलामाइन व्यंजन से कुछ विषाक्त पदार्थ छोड़ते हैं जो भोजन को दूषित कर सकते हैं और आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह तब भी होता है जब हम मेलामाइन व्यंजन में नमकीन सॉस वाले खाद्य पदार्थों को स्टोर करते हैं। यदि हम बच्चों को इन बर्तनों में खाना खिलाते हैं तो हम जाने अनजाने उन्हें हानिकारक विषाक्त पदार्थ खिलाते हैं। इसलिए एक्सपर्ट्स इन बर्तनों से बचने की सलाह देते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: खाने की इन 10 चीज़ों से हो सकती है एलर्जी, डाइट में शामिल करते समय ध्यान रखें ये बातें
उपर्युक्त सभी कारणों की वजह से खाने के लिए मेलामाइन प्लेट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मुख्य रूप से गरम खाना इस तरह के बर्तनों में नहीं खाना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।