आपके घुटने और जोड़ों के दर्द के लिए Nveda का Nveda Joint Support टैबलेट है उपयोगी

जीवन में जिस तरह से हेल्दी डाइट लेना जरूरी होता है, ठीक उसी तरह आपको अपनी सेहत के लिए भी कुछ कदम उठाना जरूरी होता है। 

  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-20, 17:17 IST
nveda joint support tablet hindi

आजकल कम उम्र में ही बीमारियां हमारे शरीर में जगह बना रही हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह बदलती जीवनशैली है। आज लोगों का खानपान तेजी से बदल रहा है, शारीरिक गतिविधियां भी कम हो रही हैं, रही-सही कसर दूषित वातावरण कर दे रहा है। ऐसे में बीमारियों का बढ़ना और कम उम्र में बीमारी का शिकार होना लाजमी है।

अर्थराइटिस को हम एक दशक पहले तक मानते थे कि यह बुजुर्गों को होनी वाली बीमारी है, लेकिन अब इस बीमारी से 25 से 45 साल के उम्र वाले भी ग्रसित हो रहे हैं। थोड़ी गहनता के साथ शारीरिक व्यायाम क्या कर लिया घुटनों में दर्द, कमर में दर्द, पिंडली में दर्द और न जाने शरीर में कहां-कहां दर्द होना शुरू हो जाता है। फिर क्या, दर्द की वजह से काम करने में परेशानी, सोने में दिक्कत, चलने में समस्या आदि समस्याएं होने लगती हैं।

अर्थराइटिस बीमारी को समझने से पहले आपको कोलेजन को समझना चाहिए। यह एक प्रमुख स्ट्रक्चरल प्रोटीन है, जो शरीर के लगभग सभी हिस्सों में पाया जाता है- जैसे हड्डियां, हेयर, स्किन, मसल्स, नाखून और जॉइंट्स आदि। कोलेजन कई तरह के होते हैं, उनमें टाइप 2 कोलेजन प्रमुख है, जिसका संबंध जोड़ों से है। रिसर्च से पता चला है कि कार्टिलेज का 50 फीसदी हिस्सा टाइप 2 कोलेजन से बना है, जो एक तरह का हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 है। बता दें कि कार्टिलेज एक तरह का कुशन है, जो अक्सर जॉइंट पर होता है। ये दो हड्डियों को घिसने से रोकता है, जिससे घुटने से आवाज नहीं आती और आपके घुटने लंबे समय तक काम करते हैं।

ऐसा देखा गया है कि शरीर में हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 की कमी बनी रहती है और इसकी कमी की वजह से घुटने समय से पहले जवाब देने लगते हैं। इसकी कमी को पूरा करने के लिए Nveda का Nveda Joint Support टैबलेट काफी कारगर है। इस टैबलेट में ऐसे तत्व हैं जो जॉइंट्स हेल्थ के रिहैबिलिटेशन और मेंटेनेंस में सहायता करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फायदों के बारे में -

हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 की कमी को करे पूरा

हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 (एक तरह का प्रोटीन) घुटने के बीच में मौजूद कार्टिलेज के अंदर पाया जाता है, जिसकी कमी को सामान्य तौर पर हम अपनी डाइट से पूरा नहीं कर सकते। लेकिन Nveda Joint Support का टैबलेट इस प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए बना है। इसमें हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 होता है, जिसे चिकन कार्टिलेज से निकाला जाता है|

जोड़ों के बीच कार्टिलेज को नमी प्रदान करे

जोड़ों पर दो हड्डियों के बीच अगर नमी नहीं होगी, तो इससे घर्षण बढ़ेगा, जिससे दर्द ज्यादा होगा। लेकिन Nveda टैबलेट इस समस्या को दूर करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें ग्लूकोसामाइन पाया जाता है। यह शरीर में बनने वाला एक तरह एंजाइम है। यह नेचुरल एंजाइम हमारे जोड़ों के बीच कार्टिलेज को नमी प्रदान करते हैं और दर्द से आराम देते हैं।nveda joint pain

फ्री रेडिकल्स को करे कंट्रोल

बढ़ती उम्र के साथ हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे हमारा शरीर ज्यादा बीमार होने लगता है और यह हमारे जोड़ों को भी प्रभावित करता है। Nveda Joint Support में कैल्शियम एस्कॉर्बेट है, जो विटामिन-सी का एक प्राकृतिक रूप है। इसके अंदर एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा बहुत ज्यादा है। इसके होने की वजह से कैल्शियम एस्कॉर्बेट फ्री रेडिकल्स को कंट्रोल करता है, जिससे घुटने के दर्द को कम करने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें :हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 दिलाएगा घुटने और जोड़ों के दर्द में राहत

फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाए

Nveda टैबलेट के अंदर कैल्शियम साइट्रेट है। यह नर्व्स के माध्यम से आपके घुटने को एक तरह से संदेश देने का काम करता है, जिससे घुटने के अंदर होने वाली सभी तरह की गतिविधियों का पता चलता है। इसके अलावा इस टैबलेट के अंदर MSM (Methylsulfonyl) भी मौजूद है। यह जोड़ों की सूजन को कम करने में मदद करता है, फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाता है और कोलेजन प्रोडक्शन को रिस्टोर करता है। यह एक नेचुरल और प्रभावी एंटी-इंफ्लेमेटरी सप्लीमेंट है, जो घुटने के सूजन से रोकता है।

अगर आप घुटने के दर्द से परेशान हैं तो यह वीडियो जरूर देखें -


आज एक बहुत बड़ी जनसंख्या घुटनों के दर्द से प्रभावित है। यह दर्द बहुत ही पीड़ादायक होता है, जिसे कम किया जा सकता है, अगर जीवनशैली में बदलाव किया जाए। इसके अलावा हाइड्रोलाइज्ड कोलेजन टाइप 2 की कमी को पूरा करने के लिए Nveda Joint Support को जरूर अपनाएं। यह जॉइंट्स हेल्थ के रिहैबिलिटेशन और मेंटेनेंस में मदद करता है। इससे जॉइंट्स को नेचुरल नमी और फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। इसके एक डिब्बे में 60 नॉन वेजिटेरियन टैबलेट है। इसमें चिकन की हड्डियों और समुद्री मछली से निकाला गया प्रोटीन होता है। Nveda उत्पाद Amazon और Flipkart में बेस्टसेलर में से हैं। यह किफायती है, जिसे आप ई-कॉमर्स साइट और Nveda की अपनी वेबसाइटपर जाकर खरीद सकते हैं।

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP