पीरियड्स में पैरों में होता है असहनीय दर्द, इन उपायों से पाएं राहत

पीरियड्स के दौरान पैरों में होने वाले क्रैंप्स से आप परेशान रहती हैं तो इन उपायों की मदद से आपको दर्द में आराम मिल सकता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-01, 16:25 IST
how to cure leg cramp in periods

How To Cure Leg Pain During Periods: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हेवी फ्लो, पेट में दर्द, कमर में अकड़न के साथ-साथ कुछ महिलाओं को पैरों में भी असहनीय दर्द होता है। दरअसल यह दर्द हार्मोनल चेंजेस की वजह से होता है,जो कि सामान्य है। लेकिन ये काफी परेशान करने वाला होता है। अगर आप भी पीरियड्स के दौरान पैरों में दर्द का अनुभव करती हैं तो ये कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

हीटिंग पैड से सेकें

What should we eat during periods to reduce pain

पीरियड्स में पैर में दर्द या ऐंठन हो तो हीटिंग पैड से पैरों की सिकाई करनी चाहिए। इससे दर्द में आराम मिलता है। हीटिंग पैड से सिकाई पर ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और दर्द से राहत मिलती है।

मालिश करें

मालिश करना पीरियड्स के दौरान पैर दर्द के सबसे अच्छे उपचारों में से एक है। आप लैवेंडर या सरसों तेल से मसाज करें। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। पैरों की मालिश करने से थकान कम होती है और आप रिलैक्स महसूस करते हैं।

योग या हल्की एक्सरसाइज

फिजिकल एक्सरसाइज पीरियड्स के दौरान पैरों के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। जब आप फिजिकल एक्टिविटी करती हैं तो मस्तिष्क से एंडोर्फिन जारी होता है जो पेन रिसेप्टर को अवरुद्ध करता है। एक्सरसाइज करने से रक्त वाहिकाओं में ठीक प्रकार से ब्लड सर्कुलेशन होता है इससे दर्द और ऐंठन से राहत मिल सकती है। पीरियड्स के दौरान योग स्ट्रेचिंग और हल्की एक्सरसाइज जरूर करें।

संतुलित आहार

पीरियड्स के दौरान पोषक तत्वों की कमी के वजह से भी पैरों में दर्द और ऐंठन होता है। ऐसे में आप इस दौरान सही मात्रा में न्यूट्रिशन लें। अपनी डाइट में विटामिन डी, जिंक, मैग्नीशियम, ओमेगा 3 फैटी एसिड युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करें।

यह भी पढ़ें-इन संकेतों से जानें क्या आपको हो रहे हैं हेल्दी पीरियड्स या नहीं ?

हाइड्रेट रहें

hydrated during periods

पीरियड्स के दौरान हाइड्रेट रहना भी जरूरी है। जब आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो सूजन और वॉटर रिटेंशन को कम करने में मदद मिल सकती है, जो मासिक धर्म में पैरों के दर्द में योगदान कर सकता है। पीरियड्स के दौरान कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीने का लक्ष्य रखें। आहार में खीरा तरबूज जैसे हाइड्रेटिंग खाद्य पदार्थों को शामिल करें।

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दर्द में आराम पहुंचाएंगे एक्सपर्ट के बताए ये 5 टिप्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP