herzindagi
breast pain article image

जानिए पीरियड्स से पहले क्यों होता है ब्रेस्ट में पेन?

उफ, पीरियड्स से कुछ दिन पहले ही होने लगता है मेरी breast में pain, क्‍या आपको भी यह पेन परेशन करता है?
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-09-27, 18:52 IST

अक्‍सर लड़कियां शर्मिंदगी से बचने के लिए पीरियड की डेट याद रखती हैं। लेकिन मुझे मेरे पीरियड का अंदाजा ब्रेस्‍ट में होने वाले पेन से चलता है। जी हां जैसे ही मेरी ब्रेस्‍ट में पेन होता है तो मुझे इस बात का अंदाजा लग जाता है कि मेरे पीरियड आने वाले हैं। शायद आपको सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन मेरी तरह कई लड़कियों के साथ ऐसा ही होता है।

ब्रेस्‍ट में pain कभी तेज तो कभी हल्‍का होता है। कभी-कभी ये पेन सिर्फ एक ही ब्रेस्‍ट में होता है। हालांकि पीरियड के पहले ब्रेस्‍ट में पेन होना बेहद ही नॉर्मल बात है, और लगभग 70% लड़कियों और महिलाओं को ब्रेस्‍ट pain की शिकायत होती है। लेकिन कई लड़कियों को लगता है कि यह किसी गंभीर बीमारी का कारण है। अगर आपको भी पीरियड आने से पहले होने वाला ब्रेस्‍ट पेन किसी serious बीमारी का संकेत लगता है तो आइए आपकी परेशानी को हम दूर कर देते हैं।

हार्मोन

एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्ट्रोन नामक हार्मोन इस पेन का मुख्य कारण हैं। इन हार्मोंस के कारण ब्रेस्ट duct and lactating glands का आकार बढ जाता है, जिससे आपको pain होता है। कुछ रिसर्च के अनुसार ''इस दौरान प्रोलैक्टिन यानी ब्रेस्‍टफीडिंग हार्मोन भी बढ़ जाता है जो इस पेन के लिए जिम्मेदार माना जाता है।''

फैटी एसिड का असंतुलन

बॉडी सेल्‍स के अंदर फैटी एसिड के असंतुलन या गड़बड़ी से breast में मौजूद हार्मोंस सर्कुलेशन में सहायक टिश्‍यु की sensitivity पर असर करते हैं। इससे भी ब्रेस्‍ट में पेन होता है।

यह भी है कारण

हार्मोनल बदलाव के अलावा भी कई और ऐसी भी चीजें हैं, जो period में ब्रेस्‍ट में pain पैदा कर सकती हैं, जैसे बॉडी में nutrition की कमी, खान-पान की गलत आदतें और बहुत ज्‍यादा स्‍ट्रेस।

ब्रेस्‍ट पेन से कैसे निपटें? 

  • सही फिटिंग की bra पहनें।
  • कैफिन यानी चाय, कॉफी, और चॉकलेट आदि से पीरियड आने के एक दो हफ्ते पहले से दूर रहें।
  • जिस खाने में फैट ज्यादा हो उनकी मात्रा कम कर दें।
  • अपनी physical activity बढाएं, वॉक पर जाएं और एक्‍सरसाइज करें।
  • Pain को कम करने के लिए सोया प्रोटीन और विटामिन-ई लें।
  • जितना अधिक हो सके अपने भोजन में फाइबर की मात्रा लें।
  • अधिक से अधिक पानी पिएं।

यह विडियो भी देखें

लेकिन ध्‍यान रहे कि अगर इन टिप्‍स से भी आपको आराम नहीं मिल रहा तो डॉक्टर की सलाह लें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।