गंभीर रूप से बीमार पर पड़ने पर शरीर की पूरी तरह से जांच के लिए डॉक्टर एमआरआई (MRI Scan) की सलाह देते हैं। पर जानकारी के अभाव में अक्सर लोग MRI स्कैन का नाम सुनकर ही डर जाते हैं। ऐसे में इस जांच को लेकर लोगों के मन में बैठे डर को दूर करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। हमारा यह आर्टिकल इसी दिशा में छोटा सा प्रयास है, जिसमें हम आपको एमआरआई से जुड़ी सही जानकारी देने के प्रयास कर रहे हैं।
असल में MRI स्कैन करवाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि इस टेस्ट के संभावित नुकसान से बचा जा सके। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि MRI स्कैन करवाने के दौरान किन बातों (Precautions for MRI scan) का ध्यान रखना आवश्यक है। दरअसल, हमने इस बारे में लखनऊ के जनरल फिजिशियन डॉ. बृजेंद्र सिंह से बात की और उनसे मिली जानकारी यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
क्या है एमआरआई और क्यों पड़ती है इसकी जरूरत?
बात करें कि एमआरआई की तो इसका पूरा नाम है मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (Magnetic resonance imaging), जो असल में एक की स्क्रीनिंग टेस्ट है। इसमें शक्तिशाली विद्युत और रेडियो तरंगों के जरिए शरीर के अंदर की तस्वीरें निकाली जाते हैं, ताकि शरीर की अंदरूनी समस्याओं का पता लग सके।
MRI स्कैन के दौरान नहीं पहननी चाहिए ऐसी वस्तुएं
एमआरआई टेस्ट के लिए हाई मैग्नेटिक मशीन का प्रयोग किया जाता है, जिसमें धातु से बनी हल्की से लेकर भारी चीजों को तेजी से आकर्षित करने की क्षमता होती है। ऐसे में जब टेस्ट के दौरान बॉडी मशीन के अंदर जाती है, तो यह जरूरी है कि इस दौरान कोई धातु वाली चीजें न पहनी गई हों। वरना मशीन ऐसी चीजों को झटके में अपनी तरफ खींच लेगा।
इसलिए एमआरआई स्कैन के लिए जाने वाले व्यक्ति को अपने साथ किसी भी तरह की धातु की चीज ले जाने की अनुमति नहीं होती है। देखा जाए तो आमतौर लोग बाहरी कोई चीज अपने साथ लेकर नहीं जाते हैं, पर अक्सर मरीज ऐसी चीजें पहने हुए होते हैं, जिनमें धातु का प्रयोग हो। चलिए ऐसी कुछ चीजों के बारे में जान लेते हैं, जिनमें धातु का प्रयोग होने के कारण उन्हें एमआरआई टेस्ट के दौरान पहनना खतरनाक हो सकता है।
ज्वेलरी का इस्तेमाल
एमआरआई स्कैन के दौरान आपको इयररिंग्स, नोज पिन, कंगन या किसी भी तरह की ज्वैलरी नहीं पहननी चाहिए। भले ही वह ज्वेलरी आर्टिफिशियल ही क्यों न हो, क्योंकि किसी भी तरह की धातु की वस्तु सीधे तौर पर दुर्घटना की वजह बन सकती है।
घड़ी और बेल्ट
घड़ी, बेल्ट या वॉलेट में भी धातु का इस्तेमाल होता है, ऐसे में इन चीजों को भी एमआरआई स्कैन से पहले निकाल कर रख दें।
अंडरवायर ब्रा
अंडरवायर ब्रा में मेटल का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में एमआरआई स्कैन कराने जाते वक्त इस तरह के अंडरगारमेंट्स न पहनें।
हेयर एक्सेसरीज
हेयर पिन, जूड़ा पिन, हेयर बैंड्स और कल्चर जैसे हेयर एक्सेसरीज में भी धातु का इस्तेमाल होता है। इसलिए एमआरआई के दौरान इस तरह के हेयर एक्सेसरीज न पहनें।
नकली दांत
बता दें कि नकली दांत में भी धातु का इस्तेमाल होता है, इसलिए अगर आप नकली दांत का प्रयोग करते हैं, तो उसे भी स्कैन से पहले निकाल दें।
स्पोर्ट्स वियर
एमआरआई स्कैन के दौरान जाते वक्त स्पोर्ट्स वियर भी नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि ऐसे कपड़ों को बनाने में फाइबर का काफी किया जाता है। इस फाइबर के इस्तेमाल के चलते ऐसे कपड़ों का प्रयोग एमआरआई मशीन दिक्कत पैदा कर सकता है। बता दें कि इसके कारण आग लगने तक का खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि एमआरआई स्कैन कराने के दौरान आप ऐसे कपड़े न पहने।
एमआरआई टेस्ट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
कपड़ों के अलावा एमआरआई टेस्ट से पहले और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे कि एमआरआई टेस्ट से दो से चार घंटे पहले तक खाने-पीने की मनाही होती है, असल में ऐसा करना बेहतर स्कैनिंग और इमेजिंग के लिए जरूरी होता है। इसलिए अगर आप टेस्ट कराने जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि खाली पेट ही जाएं।
इसके साथ ही अगर आपको अस्थमा या किसी तरह की एलर्जी है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या जांचकर्ता को जरूर बताएं। वहीं अगर आपको किसी फूड या किसी मेडिसिन से एलर्जी है तो भी इस बारे में एमआरआई निरीक्षक को जरूर बताएं। ये सभी वो सावधानियां है, जिनका ध्यान एमआरआई स्कैन के दौरान जरूर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बीमारियों से बचना तो है तो 30 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये टेस्ट
उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों