herzindagi
common mistakes while drinking water

पानी पीते वक्त बिल्कुल न करें ये गलतियां

पानी पीना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी इसे सही तरह से पीना भी है। ज्यादातर लोग पानी पीते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान होता है।
Editorial
Updated:- 2023-05-26, 16:28 IST

जिस तरह खाना खाने के कुछ नियम होते हैं, ठीक उसी तरह पानी पीते हुए भी कुछ नियमों को फॉलो करना चाहिए। पानी पीना शरीर के लिए जरूरी है, यह बात तो हम सभी जानते हैं। लेकिन पानी को सही तरीके से पीना भी बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग पानी पीते वक्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उन्हें नुकसान होता है। घरों में बच्चे जब खड़े होकर या भागते-दौड़ते हुए पानी पीते हैं तो आपने अक्सर घर के बड़े-बुजुर्गों को उन्हें मना करते देखा होगा। इसके पीछे खास वजह है। पानी पीते वक्त किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, इस बारे में डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी शेयर की है।

खड़े होकर न पिएं पानी

अगर आप पानी खड़े होकर पी रहे हैं तो इससे पाचन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। खड़े होकर पानी पीने से जरूरी न्यूट्रिएंट्स का शरीर में सही ढंग से अवशोषण भी नहीं हो पाता है। पानी हमेशा बैठकर और घूंट-घूंट करके पिएं ताकि आपके शरीर में यह सही तरह से पहुंच सके।

प्यास लगने पर ही पिएं पानी

ज्यादातर लोग डिहाइ़ड्रेशन के नुकसान के बारे में तो जानते हैं लेकिन ओवर-हाइ़ड्रेशन या जरूरत से ज्यादा पानी पीना भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। प्यास लगने पर ही पानी पिएं। शरीर में पानी जरूरत से कम नहीं होना चाहिए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि बिना प्यास के जरूरत से ज्यादा पानी भी न पिएं। (आपको कितना पानी पीना चाहिए?)

ज्यादा ठंडा पानी न पिएं

mistakes while drinking water

ज्यादातर लोगों को ठंडा पानी पीना ही पसंद होता है। खासकर गर्मियों में तो सभी चिल्ड वॉटर ही पीना चाहते हैं। ठंडा पानी भले ही रिफ्रेशिंग लगे लेकिन यह आपके डाइजेशन पर असर डाल सकता है। इसकी वजह से मांसपेशियों में दर्द भी हो सकता है। इसलिए पानी रूम टेम्परेचर पर ही पिएं। अगर आप गुनगुना पानी पिएंगी तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा।

जल्दी-जल्दी न पिएं पानी

अगर आप बहुत जल्दी-जल्दी पानी पीते हैं तो इससे इनडाइजेशन और ब्लोटिंग हो सकती है। इसलिए पानी छोटे सिप में पिएं। मुंह में रखकर पानी को असल में कुछ देर चबाना चाहिए। शरीर को प्रॉपर हाइड्रेशन देने का यह सही तरीका है।

यह विडियो भी देखें

खाते वक्त न पिएं पानी

अगर आपके मील्स के बीच में पानी पीती हैं तो यह आपके डाइजेस्टिव जूस को डाइल्यूट कर देता है। इसकी वजह से खाना पचने में मुश्किल आती है। खाना खाने के कम से कम आधे घंटे बाद पानी पिएं। इससे डाइजेशन सही होगा और शरीर भी हाइड्रेट रहेगा।

यह भी पढ़ें-क्या है साइलेंट डिहाइ़ड्रेशन? समय रहते पहचानना है बेहद जरूरी

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

यह भी पढ़ें-हेल्थ को लेकर अक्सर महिलाएं करती हैं यह 4 गलतियां, जानिए

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।