स्वस्थ और सेहतमंद लाइफ के लिए आज ही छोड़ें इन आदतों को

हर कोई यह चाहता है कि वह स्वस्थ रहे, उसे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी न हो। ऐसे में आज का यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें हम आपको बताएंगे कि स्वस्थ रहने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

tips for a healthy lifestyle

बदलते खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते आज के समय में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें हो रही है। ऐसे में आज के युवा अनजाने में लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसे कई गलती कर रहे हैं जो कि भविष्य में उनके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। आजकल युवा आम गलती कर रहे हैं उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं जैसे देर रात जगना, रात में स्नैक्स खाना, योग- व्यायाम न करना आदि। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको नहीं करना चाहिए...

आलस के बजाए योग करें

What not to do for healthy life

बहुत से युवा ऐसे हैं जो योग या व्यायाम करने को टाइम वेस्ट समझते हैं और अपना ज्यादा समय मोबाइल और टीवी में वेस्ट करते हैं। ऐसे में आपको कम से कम आधे घंटे का वक्त योग या व्यायाम के लिए निकालना चाहिए। योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

सिगरेट को NO कहें

 steps to a healthy lifestyle

बहुत से लोग आज के समय में स्मोकिंग के आदि हो चुके हैं। युवाओं को लगता है कि सिगरेट पीने से उनका स्ट्रेस कम होता है, जिसके चलते जल्द ही उन्हें स्मोकिंग की आदत हो जाती है। स्मोकिंग में मौजूद निकोटिन धीरे-धीरे हमारे खून में मिलने लगता है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके अलावा स्मोकिंग हमारे लंग्स के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में आप धीरे-धीरे स्मोकिंग को छोड़ें।

इसे भी पढ़ें: खाने से पहले या बाद, कब खानी चाहिए मिठाई?

शराब का सेवन न के बराबर करें

what to do or what not to do for healthy lifestyle

बहुत से युवाओं को हर रोज शराब या बीयर पीने की आदत होती है। ऐसे में नियमित रूप से शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना शराब पीने से इसका असर आपके आंतरिक शरीर पर पड़ता है। यदि आप नियमित शराब का सेवन करते हैं तो इसे कम करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

भरपूर नींद लें

leave these habits for healthy life

स्वस्थ जीवन के लिए भरपूर यानी 7 से 8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है। इसलिए डिजिटल स्क्रिन से दूर होकर भरपूर नींद लेने का प्रयास करें। यदि आप सात से आठ घंटे की भरपूर नींद लेते हैं तो आप रीफ्रेश फील करते हैं और अपने काम को बेहतर ढंग से करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा नींद की कमी से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें: फर्स्ट टाइम सेक्स से जुड़ी इन बातों पर कहीं आप भी तो नहीं करती हैं यकीन?

स्वास्थ्य संबंधी ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यदि आप भी इनमें से कोई भी काम करते हैं, तो इसे आज ही छोड़ें और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ें। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP