बदलते खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव के चलते आज के समय में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें हो रही है। ऐसे में आज के युवा अनजाने में लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसे कई गलती कर रहे हैं जो कि भविष्य में उनके सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है। आजकल युवा आम गलती कर रहे हैं उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं जैसे देर रात जगना, रात में स्नैक्स खाना, योग- व्यायाम न करना आदि। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपको नहीं करना चाहिए...
आलस के बजाए योग करें
बहुत से युवा ऐसे हैं जो योग या व्यायाम करने को टाइम वेस्ट समझते हैं और अपना ज्यादा समय मोबाइल और टीवी में वेस्ट करते हैं। ऐसे में आपको कम से कम आधे घंटे का वक्त योग या व्यायाम के लिए निकालना चाहिए। योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
सिगरेट को NO कहें
बहुत से लोग आज के समय में स्मोकिंग के आदि हो चुके हैं। युवाओं को लगता है कि सिगरेट पीने से उनका स्ट्रेस कम होता है, जिसके चलते जल्द ही उन्हें स्मोकिंग की आदत हो जाती है। स्मोकिंग में मौजूद निकोटिन धीरे-धीरे हमारे खून में मिलने लगता है, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके अलावा स्मोकिंग हमारे लंग्स के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में आप धीरे-धीरे स्मोकिंग को छोड़ें।
इसे भी पढ़ें: खाने से पहले या बाद, कब खानी चाहिए मिठाई?
शराब का सेवन न के बराबर करें
बहुत से युवाओं को हर रोज शराब या बीयर पीने की आदत होती है। ऐसे में नियमित रूप से शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना शराब पीने से इसका असर आपके आंतरिक शरीर पर पड़ता है। यदि आप नियमित शराब का सेवन करते हैं तो इसे कम करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
भरपूर नींद लें
स्वस्थ जीवन के लिए भरपूर यानी 7 से 8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है। इसलिए डिजिटल स्क्रिन से दूर होकर भरपूर नींद लेने का प्रयास करें। यदि आप सात से आठ घंटे की भरपूर नींद लेते हैं तो आप रीफ्रेश फील करते हैं और अपने काम को बेहतर ढंग से करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा नींद की कमी से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: फर्स्ट टाइम सेक्स से जुड़ी इन बातों पर कहीं आप भी तो नहीं करती हैं यकीन?
स्वास्थ्य संबंधी ये जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यदि आप भी इनमें से कोई भी काम करते हैं, तो इसे आज ही छोड़ें और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ें। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों