herzindagi
can I protect myself from getting sick while traveling

गर्मियों में ट्रैवलिंग के दौरान इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेंगे बीमार

क्या आप भी गर्मियों में ट्रैवल करने से बीमार पड़ जाते हैं? इन टिप्स को फॉलो करने से सेहत पर कोई आंच नहीं आएगी।
Editorial
Updated:- 2024-04-03, 17:50 IST

गर्मी के मौसम में अक्सर लोग छुट्टियां मनाने के लिए ट्रिप प्लान करते हैं। लेकिन अक्सर लोग ट्रैवलिंग के दौरान बीमार पड़ जाते हैं। घूमने फिरने के बजाए लोग डॉक्टर के चक्कर काटने लगते हैं। सारे मौज-मस्ती पर पानी फिर जाता है। अगर आप भी गर्मियों में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं और तबीयत की चिंता भी सता रही है तो आप कुछ टिप्स फॉलो करके बीमार होने से बच सकते हैं और जमकर एंजॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार सें।

ट्रैवलिंग के दौरान कैसे रखें सेहत का ख्याल

woman travelling in train

  • सफर के दौरान कभी भी हेवी तेल मसाले वाला खाना ना खाएं,क्योंकि इन्हें पचाने में ज्यादा समय लगता है। वहीं सफर के दौरान अब ज्यादा इधर उधर भी करते हैं। एक ही जगह पर बैठे रहने के कारण आपको एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्या हो सकती है। वहीं ज्यादा मसालेदार भोजन का सेवन करने से शरीर को तापमान बढ़ सकता है,शरीर में पानी की कमी हो सकती है।
  • गर्मियों में सफर पर जब भी जाएं तो आप ताजे फल जैसे खीरा, ककड़ी और तरबूज का सेवन करें,ये ज्यादा भारी नहीं होते और आपको लंबे वक्त तक भूख का एहसास भी नहीं होता है। इन्हें खाने से शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है।
  • ट्रैवलिंग के दौरान अपने आउटफिट का जरूर ध्यान रखें। कभी भी टाइट कपड़े न पहने, गर्मी के कारण आपको एलर्जी और रैशेज हो सकते हैं। इसके कारण आपको लंबे वक्त तक बैठने में भी दिक्कत हो सकती है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में इन चीजों को खाने से करें परहेज, वरना तबीयत हो जाएगी खराब

pensive woman holds coffee airport train

  • यात्रा के दौरान हमेशा तरल पदार्थ ज्यादा लें। हर कुछ देर पर पानी पीते रहें। इसके अलावा आप नारियल पानी, फलों का जूस वगैरह ले सकते हैं। इससे तापमान बढ़ने पर भी आपका शरीर डिहाइड्रेट नहीं होगा और ऊर्जा बनी रहेगी।
  • सफर के दौरान चाय या कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए। इसमें कैफीन की मात्रा अधिक होती है,इससे आप बार-बार यूरिनेट कर सकते हैं,वहीं कैफीन के सेवन से प्यास बढ़ सकती है। ब्लोटिंग और एसिडिटी का कारण भी बन सकता है।
  • कई बार लोग ट्रैवलिंग के दौरान स्ट्रीट फूड या ट्रेन का खाना खा लेते हैं जो कि बिल्कुल भी हाइजेनिक नहीं होता है,दूषित खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग हो जाता है,ऐसे में आप भोजन करना भी चाहते हैं तो किसी अच्छी जगह से ही खाएं। या ट्रेन का खाना खाने से परहेज करें।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-कीटो डाइट पर भी खाए जा सकते हैं ये फल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-Freepik

 


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।