Road trip from Delhi to Spiti Valley: हिमाचल प्रदेश में ऐसे तो कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। लेकिन, आजकल यंगस्टर्स के बीच स्पीति वैली को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी स्पीति वैली जाने के बारे में सोच रही हैं तो बारिश के मौसम के बाद ट्रिप प्लान कर सकती हैं। क्योंकि, बारिश के मौसम में पहाड़ों पर ट्रैवल करना सेफ नहीं होता है। मगर आप स्पीति वैली जाने की प्लानिंग से लेकर आइटनरी बना सकती हैं।
स्पीति वैली को ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है और यह सिर्फ एक डेस्टिनेशन नहीं है, बल्कि एक एक्सपीरियंस है। ऐसे में स्पीति वैली का ट्रिप ऐसे प्लान करें जिससे यह यादगार बन जाए। आइए, यहां जानते हैं कि आप किस तरह दिल्ली से स्पीति वैली का ट्रिप प्लान कर सकती हैं।
स्पीति वैली जाने के लिए मानसून के बाद का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है। यानी आप मिड अगस्त से लेकर अक्तूबर के आखिरी तक, स्पीति वैली जा सकती हैं। क्योंकि, इसके बाद स्पीति वैली में कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है। वहीं, मनाली से स्पीति जाने वाला रास्ता कुंजुम पास बर्फ से ढक जाता है।
दिल्ली से स्पीति वैली जाने के लिए दो रास्ते हैं। जिसमें से एक दिल्ली से मनाली और दूसरा शिमला से होकर जाता है। यहां हम दूसरे रास्ते की आपको आइटनरी बनाकर दे रहे हैं। यह आइटनरी हमारे साथ खुश नाम के एक ट्रैवलर ने शेयर की है, जिसने साल 2024 में दिल्ली से स्पीति वैली का ट्रिप किया था।
इसे भी पढ़ें: मणिपुर की ये जगहें किसी जन्नत से कम नहीं, देखकर खुद कहेंगी, चलो घूम आते हैं
यह विडियो भी देखें
यह दूरी लगभग 350-400 किलोमीटर की है। इस दूरी को पूरा करने के लिए आप प्राइवेट या हिमाचल रोडवेज की बस की बुकिंग कर सकते हैं। यह बस आपको दिल्ली से चंडीगढ़ और शिमला लेकर जाएगी। आप चाहें तो शिमला की जगह नारकंडा की बुकिंग भी कर सकती हैं। नारकंडा में आप चाहें तो स्टे कर सकती हैं और फिर आगे का ट्रिप कर सकती हैं।
160 से 170 किलोमीटर के पहाड़ी रास्ते को पूरा करने में आपको 6 से 7 घंटे लग जाएंगे। इसके लिए आप नारकंडा से कल्पा के लिए हिमाचल रोडवेज की बस ले सकती हैं। वहीं, अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप टैक्सी भी किराए पर ले सकती हैं। नारकंडा से कल्पा के रास्ते में रिकॉन्ग पियो, किन्नर कैलाश का दिल लुभाने वाला व्यू पड़ता है। कल्पा पहुंच आप होटल या होम स्टे में रुक सकती हैं।
तबो को स्पीति की एंट्री माना जाता है। यहां भी पहुंचने में आपको 6 से 7 घंटे का समय लग जाएगा। तबो के लिए कल्पा से आप आसानी से हिमाचल रोडवेज की बस ले सकती हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि कल्पा से एक दिन में कुछ ही बसें तबो के लिए चलती हैं।
तबो में चांगो गांव, तबो मठ और हिमालय की खूबसूरत पहाड़ियों का नजारा देखने को मिलता है। यहां नाइट स्टे करना एक शानदार एक्सपीरियंस हो सकता है।
यह दूरी 50 किलोमीटर की है, जिसे पूरा करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। यह दूरी आप दिन के समय पूरा करेंगी तो बर्फ से ढकी पहाड़ियों और घाटियों का नजारा ले पाएंगी। तबो से काजा के लिए भी बस या टैक्सी का ऑप्शन लिया जा सकता है।
काजा में एक से एक खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। यहां 1000 साल से भी पुराना बौद्ध मठ, किब्बर गांव, हिक्किम पोस्ट ऑफिस (दुनिया का सबसे ऊंचा पोस्ट ऑफिस) और कोमिक नाम की मॉनेस्ट्री है। इसके बाद काजा में ही नाइट स्टे करें और अगले दिन चंद्रताल जाएं।
यह दूसरी करीब 100 किलोमीटर की है, जिसे पूरा करने में 5 से 6 घंटे लग सकते हैं। इसके लिए आप काजा से बस ले सकती हैं और झील के मोड़ पर उतर सकती हैं। वहां से पैदल ट्रैक करके आप चंद्रताल लेक पहुंच सकती हैं। यहां रुकने के लिए कैंप और कुछ ही होटल हैं। ऐसे में यहां पहुंचने से पहले ही अपनी बुकिंग करवा लें।
चंद्रताल झील के पास नाइट स्टे करना आपकी लाइफ का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: शिमला-कालका टॉय ट्रेन से पहली बार करने वाली हैं सफर, तो जानें टिकट प्राइस से लेकर लोकेशन तक सब कुछ
यह 120 से 130 किलोमीटर की दूरी है, जिसे 6 से 7 घंटे में पूरा किया जा सकता है। चंद्रताल से मनाली के रास्ते में बटाल और ग्राम्फू आएगा। मनाली पहुंच आप अपने कंफर्ट के अनुसार दिल्ली के लिए हिमाचल रोडवेज या प्राइवेट बस ले सकती हैं।
बता दें, मनाली या शिमला किसी भी रूट से आप स्पीति जा सकती हैं। लेकिन, एसी और प्राइवेट बसें आपको सिर्फ शिमला और मनाली तक ही मिलेंगी। इसके आगे रोडवेज की नॉन एसी बस में ही ट्रैवल करना ऑप्शन होगा। ऐसे में अपना कंफर्ट देखकर ही स्पीति वैली का ट्रिप और बजट तैयार करें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Trip Advisor
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।