रातभर AC की हवा में सोती है ? कर लें ये कम, वरना सेहत को होगा नुकसान

इस तपती गर्मी में बिना एसी के राहत ही नहीं मिलती है। लेकिन कुछ लोग एसी में सोने से बीमार पड़ जाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे उफाय पता रहे हैं, जिससे एसी आपको नुकसान नहीं देगा। चलिए जानते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-17, 12:38 IST
image

गर्मी इस कदर पड़ रही है कि बिना एयर कंडीशनर के चैन ही नहीं है। एक मिनट के लिए एसी बंद होता है, तो लगता है जैसे, आस पास आग जल रही है। चैन की नींद पाने के लिए लोग ज्यादातर रातभर एसी चलाकर ही सोते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि एसी चलते ही बढ़िया नींद आती है, लेकिन क्या आप जानती हैं, कि रातभर ऐसी चलाकर सोना कितना नुकसानदाय साबित हो सकता है। हम इस आर्टिकल में इससे होने वाले नुकसान जानेंगे और इससे बचने के उपाय भी। चलिए जानते हैं।

रातभर एसी (AC)चलाकर सोने के नुकसान

how to sleep in ac safely

  • एसी की ठंडी और सूखी हवा से गला खराब हो सकता है और सर्दी हो सकती है।
  • इससे त्वचा और आंखों में रूखापन आ सकता है। एसी आपके शरीर से नमी छीन लेता है।
  • मांसपेशियों में अकड़न और शरीर में दर्द हो सकता है।
  • चेहरा में सूजन आ सकती है। रक्त संचार में कमी के कारण ऐसा होता है।
  • डिहाइड्रेशन की शिकायत
  • सिर में दर्द हो सकता है। ठंडी हवा से नसें सिकुड़ने लगती है और ब्लड फ्लो प्रभावित होता है।

बीमार पड़ने से बचने के लिए क्या किया जाए?

sleeping in AC safely

इन सभी समस्याओं से आप बच सकती हैं। इसके लिए आप छोटा सा उपाय करें। जिस कमरे में आप रातभर एसी चलाकर सोती हैं, वहां एक गमले या बालती में भर कर पानी रख लें। इससे कमरे में नमी बनी रहेगी। दरअसल यह एक तरह से नेचुरल ह्यूमिडिफायर का काम करता है। इससे नींद अच्छी आती है।

दूसरा उपाय यह है कि आप एसी का तापमान 23-24 पर ही रखें। यह शरीर के तापमान के लिए सही होता है, और इससे आप बीमार नहीं पड़ सकती हैं। साथ ही साथ शरीर को हाइड्रेट करती रहें।

तीसरा यह है कि आप सीधे ऐसी की हवा में न सोएं। कुछ लोगों की आदत होती है, की एसी का हवा डायरेक्ट मुंह या सिर पर लगता है, तो अपनी पोजिशन चेंज करके सोएं, और हो सके, तो एसी ब्लैंकेट रख लें।

रातभर एसी चलाने के बजाए, टाइमर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी नींद लग जाएगी, तो आपको गर्मी का एहसास भी नहीं होगा।

यह भी पढ़ें-50 की उम्र में घुटनों का दर्द की वजह से चलना-फिरना हो गया है मुश्किल? नानी मां के बताए इस तेल से रोजाना कीजिए मालिश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP