herzindagi
how to increase lubrication in knees

घुटनों में ग्रीस कैसे बढ़ाएं? ये 5 चीजें कर सकती हैं कमाल, दर्द भी होगा छूमंतर

घुटनों में ग्रीस कैसे बढ़ाएं या इसे बढ़ाने के लिए हमें क्या खाना चाहिए? आपके मन में भी ऐसे ही सवाल हैं, तो आप आर्टिकल में बताए 5 में से अपनी पसंद के 2 हर्ब्‍स को डाइट में जरूर शामिल करें। इन्‍हें खाने से सूजन और दर्द भी कम हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-08-04, 15:56 IST

घुटनों की "ग्रीस" यानी जॉइंट लुब्रिकेशन शरीर के जोड़ों को लचीला और गतिशील बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। जब यह द्रव कम होने लगता है, तब घुटनों में घर्षण, दर्द और चलने-फिरने में तकलीफ होने लगती है। यह कंडीशन आमतौर पर ऑस्टियोआर्थराइटिस के रूप में जानी जाती है। आयुर्वेद में ऐसे कई हर्ब्स बताए गए हैं, जो घुटनों की ग्रीस को बढ़ाने, जोड़ों में सूजन कम करने और हड्डियों को पोषण देने में मददगार होते हैं। इनके बारे में हमें आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ एस कुमार बता रहे हैं।

घुटनों के लिए हड़जोड़

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह हड्डियों को जोड़ने और पुनर्निर्माण में मदद करती है।

Hadjod to increase knees grease

यह जड़ी-बूटी हड्डियों और जोड़ों के बीच की कार्टिलेज को पोषण देती है और जोड़ों में लुब्रिकेशन बनाए रखती है। विशेष रूप से यदि घुटनों में घिसाव या "ग्रीस" कम हो गई हो, तो रेगुलर हड़जोड़ लेने से हड्डियों की मरम्मत और सुरक्षा हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: घुटनों का ग्रीस हो गया है कम? आजमाएं ये नेचुरल ड्रिंक

घुटनों की ग्रीस के लिए अश्वगंधा 

अश्वगंधा एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जो शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम को बढ़ाने, तनाव को कम करने और मसल्‍स को मजबूत बनाती है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और पेनकिलर गुण घुटनों की सूजन और अकड़न को कम करते हैं। यह हड्डियों और जोड़ों के आस-पास लिगमेंट को मजबूती देता है, जिससे घुटनों के बीच का लुब्रिकेशन सही बना रहता है।

घुटनों के लिए शल्लकी

शल्‍लकी एक असरदारी हर्ब है, जिसे इंडियन लोबान भी कहते हैं। इसमें मौजूद बोस्‍वेलिक एसिड जोड़ों की सूजन को कम करने और कार्टिलेज के क्षरण को रोकता है।

Shallaki to increase knees grease

यह जोड़ों में मौजूद लिक्विड को सुरक्षित रखता है, जिससे घुटनों में "ग्रीस" बनी रहती है। यह नेचुरल पेनकिलर भी है और ऑस्टियोआर्थराइटिस से परेशान महिलाओं के लिए ज्‍यादा फायदेमंद हो सकती है।

घुटनों की ग्रीस के लिए गुग्गुलु 

गुग्गुलु आयुर्वेद में जोड़ों के रोगों के लिए सबसे अच्‍छी जड़ी-बूटी मानी जाती है। खासतौर पर योगराज गुग्गुलु और महायोगराज गुग्गुलु जैसे फॉर्मुले, वात दोष को बैलेंस करने और जोड़ों की सूजन को कम करने के लिए फेमस है। यह शरीर में जमे हुए टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है और जोड़ों में नेचुरल ग्रीस लाने में मददगार होती है। इसे रेगुलर लेने से जोड़ों में लचीलापन बढ़ता है और दर्द कम होता है।

घुटनों के लिए निरगुंडी

निरगुंडी एक फेमस आयुर्वेदिक औषधि है, जो जोड़ों के दर्द, सूजन और अकड़न से राहत देती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो वात से जुड़े रोगों को शांत करते हैं।

Nirgundi to increase knee grease

निरगुंडी का तेल जोड़ों पर लगाने और पत्तों का काढ़ा पीने से घुटनों में सूजन कम होती है और घुटनों के आस-पास की मसल्‍स रिलैक्‍स होती हैं, जिससे लचीलापन बना रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: घुटनों का दर्द होगा छूमंतर, इस पोटली से कीजिए मालिश

आप भी घुटनों की ग्रीस बढ़ाने के लिए इन हर्ब्‍स को डाइट में शामिल कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।