ऑफिस स्ट्रेस को कहें बाय-बाय, ब्रेक में करें ये चीजें

ऑफिस में लगातार वर्क प्रेशर की वजह से स्ट्रेस बढ़ने लगता है। ऐसे में अगर आप उस स्ट्रेस को दूर करना चाहती हैं तो ब्रेक के दौरान कुछ चीजों को करें। जानिए इस लेख में।
image

ऑफिस लाइफ देखने में जितनी आसान लगती है, वास्तव में यह उतनी ही स्ट्रेसफुल होती है। लगातार एक के बाद एक मीटिंग्स से लेकर ईमेल्स के जवाब, डेडलाइन्स सब कुछ हम सभी को काफी परेशान कर देता है। ऐसे में थक जाना बिलकुल नॉर्मल है। काम के दौरान हम सभी खुद को स्ट्रेसफुल महसूस करते हैं और किसी तरह इस तनाव से बाहर आना चाहते हैं।

लेकिन इसके लिए बार-बार छुट्टी लेना या फिर कहीं घूमने निकल जाना समस्या का हल नहीं है, क्योंकि जब आप ऑफिस वापिस लौटेंगी तो आपको फिर से इस स्ट्रेसफुल लाइफ का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप ऑफिस में रहकर ही इस स्ट्रेस को मैनेज करना सीखें और इसके लिए आप छोटे-छोटे ऑफिस ब्रेक्स का इस्तेमाल ज़रूर कर सकते हैं।

महज 5 से 10 मिनट के ये छोटे ब्रेक्स आपके मूड को फिर से रिफ्रेश करके स्ट्रेस लेवल को काफी कम कर सकते हैं। बस आपको इन्हें सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए। अगर आप इन ब्रेक्स का सही तरह से इस्तेमाल करती हैं तो यह आपके माइंड के लिए एक रीसेट बटन साबित हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ऑफिस ब्रेक में खुद को स्ट्रेस फ्री कर सकते हैं-

डेस्क से हट जाएं

stress relief during office breaks

अगर आप ऑफिस के मिनी ब्रेक में खुद को स्ट्रेस फ्री करना चाहती हैं तो इसका एक आसान तरीका है कि आप डेस्क से हट जाएं। आप चाहें तो बस अपने केबिन से निकलकर महज पैंट्री या वॉशरूम तक, या फिर बाहर बालकनी में जाकर 2-5 मिनट खड़े हो जाएं। इससे आपको यकीनन काफी अच्छा लगता है।

जब हम लगातार एक ही जगह बैठे रहते हैं, तो हमारा दिमाग बेवजह प्रेशर लेना शुरू कर देता है। ऐसे में जब आप अपने काम वाली जगह से हटते हो, तो दिमाग “वर्क मोड“ से बाहर निकलने लगता है। यह एक माइंड रीसेट की तरह होता है।

इसे भी पढ़ें:छुट्टियों वाले दिन रहना चाहते हैं एक्टिव?फॉलो करें एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स

सुनें अपना फेवरिट म्यूज़िक

how to de-stress at work

अगर आप खुद को तनाव में महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में आप ऑफिस के मिनी ब्रेक के दौरान अपना फेवरिट म्यूजिक सुनें। महज 4-5 मिनट तक अपना पसंदीदा म्यूजिक सुनने से यकीनन आपको काफी अच्छा लगता है और मन शांत होता है।

दरअसल, म्यूज़िक सीधे हमारे मूड पर असर करता है। अगर बीट्स तेज होती है, तो इससे आपको एनर्जी बूस्ट महसूस होती है। इसी तरह, सॉफ्ट ट्यून माइंड को रिलैक्स करती है। यह खुद को जल्दी अच्छा महसूस कराने का एक बेहतरीन तरीका है।

इसे भी पढ़ें:गर्मी की वजह से बार-बार हो जाता है सिरदर्द? इन उपायों से मिल सकती है राहत

करें ब्रीदिंग एक्सरसाइज

ऑिॅफस के मिनी ब्रेक के दौरान स्ट्रेस को दूर करने के लिए ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना भी काफी अच्छा माना जाता है। इसे करने के लिए आंख बंद करके 4 सेकंड सांस लें और फिर 4 सेकंड रोक कर रखें। इसके बाद 4 सेकंड में सांस छोड़ो और 4 सेकंड फिर रुक जाओ।

इसे आप बार-बार कर सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है, जो आपके दिमाग और शरीर को एकदम शांत करता है। भले ही आप स्ट्रेस में हों या फिर आपको गुस्सा, चिंता या थकान का अहसास हो रहा हो, ब्रीदिंग एक्सरसाइज की मदद से आपको काफी लाभ मिल सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP