सर्दियों में कई तरह की दिक्कत होती है, इनमें से एक है टॉन्सिल में दर्द और सूजन होना। इसके चलते कुछ भी खाना पीना मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी टॉन्सिल की परेशानी हो जाती है तो आप कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर इसमें राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर से।
अदरक-शहद
टॉन्सिल की दिक्कत में राहत पाने के लिए आप शहदी और अदरक का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी को उबालें,इसमें ग्रेटेड अदरक को डालकर पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। इसे एक कप में छान लें और इसमें शहद मिलाकर दो से चार बार पिएं। अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो सूजन को कम करते हैं। शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। इससे काफी आराम मिलता है।
तुलसी-शहद
तुलसी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसमें एंटीवायरल, एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। वहीं शहद में भी कुछ ऐसे ही गुण पाए जाते हैं। ऐसे में आप एक कप पानी में तुलसी को उबाल लें, इसे छानकर कप में निकाल लें। इसमें शहद मिलाकर सिप-सिप कर पिएं। इससे गले में भी काफी आराम मिलता है।
नमक पानी से गरारा करें
इंफेक्शन की वजह से टॉन्सिल की दिक्कत होती है। इसके लिए आप नमक के पानी से गरारा कर सकते हैं। गरारा इंफेक्शन के ग्रोथ को कम कर देता है। गले की सूजन कम होती है। यह म्यूकस भी ढीला करता है। कम से कम दिन भर में 3 बार गरारे करने से आपको फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-अनियमित पीरियड्स को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?
प्याज के रस से गरारा करें
प्याज का रस टॉन्सिल की सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकता है। एक कप गुनगुने पानी में प्याज का रस डाल दें फिर इससे गरारे करें, एंटीवायरल, एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो संक्रमण को कम करते हैं।
हल्दी वाला दूध
टॉन्सिल की समस्या में आप हल्दी वाला दूध पी सकते हैं हल्दी के एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण संक्रमण और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें-शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें, ऐसे रखें सेहत का ख्याल
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों