herzindagi
ways to avoid common cold after getting wet in rain

बारिश में भीगने के बाद तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेंगे बीमार

अक्सर लोग बारिश में भीगने के बाद बीमार पड़ जाते हैं,हालांकि अगर आप ये काम करेंगे तो बीमार पड़ने से बच जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-07-12, 09:59 IST

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। अगर आपका बाहर आना जाना लगा रहता है तो आप बारिश के पानी में भीग भी सकते हैं। कुछ लोग तो जानबूझकर बारिश का आनंद लेना चाहते हैं। झमाझम बारिश की बूंद जब पड़ती है तो बड़ा मजा आता है, गर्मी से राहत मिल जाती है । हालांकि अक्सर बारिश में भीगने के बाद लोग अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। अगर आप बीमार पड़ने से बचना चाहते हैं तो हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे आप सुरक्षित रह सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

बारिश में भीगने के बाद तुरंत करें ये काम

rainy day mood

  • अक्सर बारिश में भीगने के कारण बाल गीले हो जाते हैं। ऐसे में सबसे पहले आप बाल को अच्छी तरह से सुखाएं।, बेहतर होगा कि आप ड्रायर का इस्तेमाल करें, क्योंकि सिर्फ टॉवेल से सुखाने से बालों में नमी रह जाती है।  ऐसे  में सर्दी- जुकाम या बुखार हो जाता है, तो कुछ लोगों को सिर में दर्द भी हो जाता है।
  • अगर आप बारिश में भींग गए हैं, तो घर आकर हॉट शॉवर जरूर लें। ,इससे शरीर के तापमान को बैलेंस करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, जमीन से संपर्क होने के बाद बारिश के पानी में बैक्टीरिया वगैरह मिल जाते हैं। ऐसे में अगर ये बैक्टीरिया आपकी त्वचा पर रहेंगे, तो आपको स्किन से जुड़ी समस्या हो सकती है।
  • बारिश में भीगने के बाद जितनी जल्दी हो कपड़ा चेंज कर लें। , इससे आपको ठंड नहीं लगेगी। ,वहीं, गीला कपड़ा पहनने से फंगल इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है। ,तुरंत कपड़े बदलने पर फंगल इंफेक्शन नहीं फैल पाएगा ।

यह भी पढ़ें-प्रेग्नेंसी में रखें इन बातों का खास ख्याल, नहीं होगा मिसकैरेज का खतरा

romantic time rain

बारिश से भीगने के बाद आपको गर्म चाय या काढ़ा का सेवन जरूर करना चाहिए,इससे आपको एनर्जी मिलती है,शरीर का तापमान बैलेंस होता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और आप जुकाम,सर्दी फ्लू जैसी समस्याओं से बचे रह सकते हैं।

अगर आपके पास एंटी बैक्टीरियल क्रीम है तो आप उसे शरीर पर लगा सकते हैं,इससे भी इंफेक्शन से बचाव होगा।

यह भी पढ़ें-खून की कमी दूर करने के लिए इस तरह करें गिलोय का सेवन

यह विडियो भी देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।