घर में बना यह Anti-Itch Spray चुटकियों में कर देगा खुजली गायब

गर्मियों के मौसम में मच्‍छरों के काटने से होने वाली खुजली त्‍वचा में जलन उत्‍पन्‍न करती है। इससे निजात पाने के लिए आप घर पर ही Anti Itch Spray बना सकती हैं। 

anti itch spray homemade
anti itch spray homemade

गर्मियों के मौसम में तेज धूप, लू, धूल मिट्टी से त्‍वचा में पसीना, चिपचिपाहट और खुजली होने लगती हैं। इन्‍हें आप घमोरियां भी कह सकते हैं। वहीं इस मौसम में मच्‍छरों की पैदावार भी बढ़ जाती है। यह मच्‍छर नोकीले डंक वाले होते हैं। यह शरीर में संक्रमण तो फैलाते ही हैं साथ-साथ इनके काटने पर त्‍वचा में खजली होने लगती है। इस खुजली के कारण त्‍वचा में जलन और निशान पड़ने लगते हैं। यह आपके हाथों की खूबसूरती तो बिगाड़ता ही साथ ही आपको खुजली और जलन की पीड़ा भी सहनी पड़ती हैं। आज हम आपको एक ऐसे होममेड एंटी इच स्‍प्रे के बारे में बताएंगे जो मच्‍छर के काटने पर होने वाली खुजली और जलन को छूमंतर कर देगा।

सामग्री

  • ¼ कप नैचुरल हेजर एक्‍सट्रैक्‍ट
  • 1 छोटा चम्‍मच नेचुरल सॉल्‍ट
  • ½ छोटा चम्‍मच मेंथॉल क्रिस्‍टल
  • 2 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 बड़ा चम्‍मच ऑर्गेनिक एप्‍प्‍ल साइडर विनेगर
  • 5 ड्रॉप्‍स लेवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 5 ड्रॉप्‍स क्‍लेंडुला एसेंशियल ऑयल
Mosquito Bite home remedies

विधि

  • सावधानी के साथ सबसे पहले हेजल एक्‍सट्रैक्‍ट को एक छोटे से सॉसपैन में गरम करें। इसी में मेंथॉल क्रिस्‍टल को डालें और मेल्‍ट होने तक गरम करें। इस मिश्रण में नम मिलाएं और 115 डिग्री सेलसियस पर इस सामग्री को गरम करें।
  • अब फिर से एक बार नमक मिलाएं और तब तक मिश्रण चलाते रहें जब तक वह घुल न जाए।
  • अब हाथों में ग्‍लव्‍ज पहनें और बचे हुए मेंथॉल क्रिस्‍टल को हेजल वाले मिश्रण में मिलाएं। मेंथॉल क्रिस्‍टल के डिजॉल्‍व होने तक इस मिश्रण को चलाएं। ध्‍यान रखें कि आपको हाथों से मेंथॉल को टच नहीं करना है। क्‍योंकि यह आंखों और सेंसेटिव एरिया के लिए नुक्‍सानदायक हो सकता है।
  • इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने दें। इसमें एलोवेरा जैल, एप्‍पल साइडर विनेगर और दोनों एसेंशियल ऑयल डालें। मिश्रण को अच्‍छे से मिलाएं और फिर एक ट्रांसपेरेंट बॉटल में इसे डाल दें।
homemade Anti Itch Spray

कैसे करें इस्‍तेमाल

जब आपकी त्‍वचा में इचिंग हो तब उस स्‍थान पर थोड़ा सा यह स्‍प्रे छिड़क लें। आप इस स्‍प्रे को कई महीनों तक स्‍टोर करके रख सकती हैं। बेस्‍ट होगा कि आप इस स्‍प्रे को फ्रिज के अंदर रखें और ठंडा स्‍प्रे ही अपनी त्‍वचा पर छिड़कें। इससे आपको कूलिंग इफेक्‍ट भी मिलेगा।

सावधानी

अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं तो आपको इस स्‍प्रे को यूज करने से पहले एक बार डॉक्‍टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। बच्‍चों की त्‍वचा पर भी इसे छिड़कने से पहले आपको डॉक्‍टर से पूछना चाहिए।

फायदे

इसमें मेंथॉल क्रिस्‍टल मिलाने से आपको अगर कहीं दर्द हो रहा है तो यह स्‍प्रे वहां भी आपको राहत देगा। साथ ही सनबर्न जैसी समस्‍याएं भी इस स्‍प्रे के इस्‍तेमाल करने से दूर हो जाएंगी।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP