Benefits Of Drinking Water Before Brushing: आमतौर पर लोग सुबह उठकर सबसे पहले ब्रश करते हैं, उसके बाद ही चाय या पानी की तरफ हाथ बढ़ाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी बिना ब्रश किए पानी पिया है? अब आप सोच रहे होंगे कि बिना ब्रश किए कोई कैसे पानी पी सकता है, तो आपको बता दें कि बासी मुंह पानी पीने के जबरदस्त फायदे होते हैं। यह आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आईए जानते हैं इससे मिलने वाले छह जबरदस्त फायदे के बारे में।
बासी मुंह पानी पीने के फायदे
स्किन के लिए फायदेमंद
सुबह बासी मुंह पानी पीने से आपकी स्किन को फायदा मिल सकता है। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है। पानी शरीर से विषाक्त पदार्थ निकाल देते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्ने की समस्याओं को भी दूर किया जा सकता है। बेजान और डल स्किन पर चमक आती है।
बॉडी डिटॉक्स करें
नियमित रूप से सुबह सवेरे पानी पीने से शरीर की विषाक्तता कम होती है, जिससे किडनी और लिवर संबंधी परेशानियों को काफी हद तक आप कम कर सकते हैं। गुर्दे की पथरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
शरीर एक्टिव रहता है
सुबह सवेरे बासी मुंह में पानी पीने से आपका शरीर हाइड्रेट होता है। इस वजह से आपका शरीर एक्टिव हो जाता है। इससे आप दिन भर ऊर्जावान बने रहते हैं।
वेट लॉस में मददगार
सुबह सवेरे बासी मुंह पानी पीने से वेट लॉस करने में भी मदद मिलती है। इससे मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है जो कैलोरी को बर्न करने में मदद करती है। वहीं बासी मुंह पानी पीने से आपकी भूख भी कंट्रोल रहती है। इससे आप सुबह-सुबह एक्स्ट्रा कैलोरीइनटेक करने से बच जाते हैं।
पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है
बासी मुंह पानी पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त होता है। कब्ज की समस्या दूर होती है और मल त्यागने का प्रोसेस भी आसान होता है। इतना ही नहीं ये शरीर की अम्लता को कम करता है। एसिडिटी, खट्टे डकार, और जलन से भी छुटकारा मिलता है।
यह भी पढ़ें-शरीर को हाइ़ड्रेट रखने के लिए यह है पानी पीने का सही तरीका
इम्यूनिटी बूस्ट होती है
इससे आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है। सोते समय मुंह में बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं और जब आ पानी पीते हैं तो आप उन बैक्टीरिया को निकल लेते हैं जो प्रतिरक्षा में सुधार करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें-सही मात्रा में पानी पीने से होते हैं ये सभी फायदे
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों