जिम करते वक्त इन 4 टिप्स की मदद से रखें स्किन का ख्याल

 

अगर आप भी फिट रहने के लिए जिम करती हैं, तो इस दौरान आपको स्किन का भी खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए एक्सपर्ट के बताए कुछ टिप्स को फॉलो करें।

how to take care of skin in gym

आज के समय में लोगों में फिट रहने को लेकर जागरूकता बढ़ गई है। यही वजह है कि जिम जाकर वर्कआउट करना, ज्यादातर लोगों के रूटीन का हिस्सा बन चुका है। जिम भी एक्सरसाइज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, जिससे इसका पूरा फायदा मिल सके। साथ ही इस दौरान, आपकी स्किनकेयर पर भी ध्यान देना चाहिए। जिम करते वक्त अक्सर लोग स्किन केयर से जुड़ी कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे उनकी स्किन को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अगर आप इन 4 टिप्स को फॉलो करेंगी, तो जिम में भी आप अपनी स्किन का सही ख्याल रख पाएंगी। इस बारे में न्यूट्रिशनिस्ट, डाइट और लाइफस्टाइल कोच, सिमरन कौर जानकारी दे रही हैं।

तौलिया साथ रखें

right way of skin care in gym

जिम करते वक्त अपने साथ अपना तौलिया जरूर रखें। जब आप वर्कआउट करते हैं, शरीर से पसीना बाहर आते हैं तो ऐसे में हमारे पोर्स ज्यादा सेंसटिव हो जाते हैं। इसलिए अगर आप अपने पर्सनल तौलिये की जगह, कॉमन तौलिये का इस्तेमाल करेंगी, तो इससे आप बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकती हैं।

स्टीम रूम में ज्यादा समय न बिताएं

जिम में स्टीम रूम आपको रिलैक्स फील करवा सकते हैं लेकिन अगर आप इसमें ज्यादा वक्त बिताती हैं, तो वहां मौजूद हीट और उमस की वजह से आपकी स्किन डिहाइड्रेट (स्किन को हाइड्रेट रखने के टिप्स) हो सकती है। इसलिए स्टीम रूम में ज्यादा समय न बिताएं। अगर आपको स्टीम रूम में ज्यादा समय बिताने का मन है, तो बीच में ब्रेक जरूर लें।

यह भी पढ़ें-जिम में भूल से भी ना करें ये 5 चीजें

पानी पीती रहें

gym skin care tips

वर्कआउट से पहले, दौरान और बाद में शरीर में पानी के स्तर को मैनेज करने का ध्यान रखें। अगर शरीर में पानी की कमी होती है, तो भी त्वचा अपने आप डल नजर आने लगती है। वहीं, क्योंकि वर्कआउट के दौरान शरीर से पसीने के जरिए पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स बाहर निकलते हैं, ऐसे में पानी की कमी भी हो सकती है।

चेहरे को छूने से बचें

वर्कआउट के बाद इंड्रोफिन्स रिलीज होते हैं, जो बेशक आपको अच्छा महसूस करवा सकते हैं। लेकिन इस बीच आपके हाथों में कई बैक्टीरिया भी मौजूद होते हैं। ऐसे में जिम करते वक्त बार-बार हाथों से अपने चेहरे को न छुएं और स्किन को सांस लेने दें।

यह भी पढ़ें- पूरी बॉडी होगी एक साथ स्लिम, कहीं भी और कभी भी करें ये एक्सरसाइज

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या जिम करते वक्त स्किन पर मेकअप लगाना सही है?

    नहीं, जिम के दौरान चेहर पर मेकअप नहीं होना चाहिए।