herzindagi
how to stay safe from dengue in summer

गर्मियों के मौसम में बढ़ जाते हैं डेंगू के मामले, एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों से करें बचाव

गर्मियों के मौसम में डेंगू बुखार की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। हालांकि आप इन टिप्स की मदद से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-05-16, 10:17 IST

गर्मियों के मौसम में डेंगू का खतरा बना रहता है। यह एक जानलेवा मच्छरों के संक्रमण से होने वाली बीमारी है। एडीज मच्छर काटने से डेंगू होता है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होने लगता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। गंभीर मामलों में डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की जान भी  जा सकती है। ऐसे में बेहतर है कि डेंगू से बचने के लिए पहले ही आप सतर्क हो जाएं। इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे आप डेंगू से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट Dr. Ankit Tuteja, Consultant- Internal Medicine, Aakash Healthcare, New Delhi इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

डेंगू से बचाव के उपाय

dengu safley tips

  • डेंगू से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि आप खुद को मच्छरों के संपर्क में आने से बचाएं। इसके लिए फुल बाजू के कपड़े पहने और अपने शरीर के सभी अंगों को ढकने की कोशिश करें सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करें बेहतर सुरक्षा के लिए आप मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं।
  • ऐसे एक कई फैक्टर है जो घर के अंदर मच्छरों के प्रजनन में योगदान कर सकते हैं।डेंगू को फैलने से रोकने के लिए अपने घर के साफ-सफाई सबसे पहले और बुनियादी कम है। घर में रुका हुआ पानी मच्छरों के पनपना का मूल आधार है, इसलिए उन बर्तनों या कंटेनरों को साफ करें जहां पर पानी जमा हुआ है।
  • खुले दरवाजे और खिड़कियां सीधे आपके घरों में मच्छरों को आमंत्रित कर सकते हैं। दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें, अगर दरवाजे या खिड़की कहीं पर से टूटे हुए हैं तो उन्हें तुरंत ठीक करवा लें। खासकर उस दौरान जब डेंगू पीक पर हो।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में शरीर को ठंडक देने में मदद करेंगे ये आयुर्वेदिक उपाय

 fog machine protect mosquito spreading

  • जब डेंगू पीक पर हो तब खाने पीने में बिल्कुल भी कोताही ना करें। स्वस्थ और गुणवत्तापूर्ण भोजन करें। अगर आप अच्छा खाना खाएंगे तो आपकी इम्यूनिटी बेहतर रहेगी, जिससे आप संक्रमण की चपेट में आने से बचेंगे। इसके लिए आप डाइट में विटामिन सी, प्रोटीन और जिंक को भी अपनी डाइट में शामिल करें।
  • घर के अंदर किसी भी पानी वाले पौधे को रखने से बचें, क्योंकि उसमें जमा पानी भी मच्छरों के पनपने का कारण बन सकती है। अगर आपके घर में जानवर है तो उनके कटोरे को साफ करें और बदलें। इसमें भी मच्छर पनप सकते हैं। घर में कूलर इस्तेमाल करते हैं तो टाइम टू टाइम इसके पानी को बदलें।
  • आप अपने घरों में मच्छर भगाने वाले पौधे लगा सकते हैं। जैसे तुलसी के पत्ते, निलगिरी लेमन ग्रास। यह पौधे आपके घर में एक ताजा वातावरण बनाएंगे और इसे मच्छर भी दूर भागते हैं।

  • कई लोगों में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई ही नहीं देते या बहुत ही सामान्य होते हैं बुखार दर्द इसके आम लक्षणों में से एक है ऐसे में आप इन लक्षणों को समझ कर तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें वरना प्लेटलेट्स गिरने की नौबत आ सकती है

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या अक्ल दाढ़ बन चुकी है मुसीबत? निकलवाने के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।