हरी सब्जियां सेहत को कमाल के फायदे पहुंचाती हैं। सर्दियां आते ही बाजार में एक से बढ़ कर एक सब्जियां मिलती है। फूलगोभी और पत्तागोभी तो खूब बिकता है। लेकिन हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर लोगों ने पत्ता गोभी से दूरी बना ली है। लोगों का मानना है कि गोभी में ऐसा कीड़ा होता है जो दिमाग में घुस जाता है और दिमाग को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देता है। क्या आप भी इसी वजह से गोभी नहीं खाते हैं? क्या सच में गोभी से कोई कीड़ा निकलता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से Dr Nitin Sethi,Chairman neurology,Psri hospital
एक्सपर्ट के मुताबिक यह एक ऐसी सब्जी है जो जमीन से मिट्टी में लगी होती है। पत्ता गोभी में टेप वॉर्म होता है। यह कीड़ा इतना पतला और छोटा होता है कि दिखाई नहीं देता है। अगर सब्जी को ठीक से पकाकर नहीं खाया जाए तो इसमें मौजूद कीड़ा शरीर में पहुंच सकता है। कीड़ा खाने के साथ पेट में जाता है और फिर आंतों से होता हुआ ब्लड फ्लो की मदद से दिमाग तक पहुंच जाता है। इसका लार्वा दिमाग को चोट पहुंचाता है जिससे रोगी को दौरा पड़ने लग जाते हैं। शुरुआत में तो इसके कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देते हैं लेकिन कुछ वक्त के बाद कमजोरी थकान के साथ ब्रेन में दिक्कत शुरू हो जाती है। इस कंडीशन को मेडिकल भाषा में न्यूरोसिस्टीसकोर्सिस कहा जाता है। (ब्रेन के लिए वरदान है ये चीज)
यह भी पढ़े-हार्ट अटैक आने के 15 मिनट के अंदर कर लें उपाय, बच सकती है मरीज की जान
पत्ता गोभी बाकी सब्जियों की तरह पोषण से भरपूर होती है। यह फाइबर का बढ़िया स्रोत है। ऐसे में इससे दूरी बनाने से अच्छा है सब्जी को पकाते वक्त अच्छे तरीके से धोया जाए तो इससे कीड़े और अंडे को नष्ट किया जा सकता है। पत्तागोभी को गुनगुने पानी में नमक डाल कर अच्छे से धोना चाहिए। पत्ता गोभी को खूब अच्छे से पका कर ही खाना चाहिए। इससे दिमाग में कीड़ा घुसने का खतरा कम होता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-इन 10 वजहों से आपको रोज खाने चाहिए अंगूर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।