herzindagi
what happens if you enter the 1ac coach without a ticket know railway rules

1AC कोच में बिना टिकट के घुस गए तो क्या होगा, जानें अन्य डिब्बों के मुकाबले नियम तोड़ने पर कितना लगता है जुर्माना?

भारतीय रेलवे के नए नियम के अनुसार अब आप ट्रेन के किसी भी कोच में बिना टिकट के सफर नहीं कर सकती। इसके साथ ही, वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में सफर करने का नियम भी खत्म हो गया है।
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 16:26 IST

1AC कोच ट्रेन का सबसे लग्जरी डिब्बा माना जाता है। इस कोच में आपको एकदम कमरे जैसी सुविधाएं मिलती हैं। भले ही इस कोच में आपको बाथरूम शेयर करना पड़े, लेकिन बाथरूम की सफाई अन्य डिब्बों के मुकाबले बेहतर होती है। हालांकि, इस कोच का टिकट प्राइस भी अधिक होता है। अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ सफर कर रही हैं, तो इस कोच में यात्रा करना आपको महंगा लग सकता है। जो यात्री पहली बार ट्रेन से सफर कर रहे हैं, उन्हें इस कोच के नियमों की पूरी जानकारी नहीं होती, यही कारण है कि कई बार उन्हें इस कोच में सफर करना महंगा पड़ जाता है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री अक्सर किसी भी डिब्बे में खड़े होकर सफर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ध्यान रखें - 1AC कोच में बिना टिकट यात्रा करना आपको भारी पड़ सकता है। आज के इस लेख में हम आपको इस कोच से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां विस्तार से बताएंगे।

1AC कोच में बिना टिकट के घुस गए तो क्या होगा?

  • 1AC कोच में बिना टिकट के सफर करना आपको अन्य कोच के मुकाबले ज्यादा भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 1AC कोच का टिकट प्राइस ज्यादा होता है। ऐसे में फाइन भी टिकट प्राइस के अनुसार ही आप पर लगता है।
  • इसके साथ ही 1AC कोच में अलग-अलग केबिन की तरह स्पेस होता है, जिसमें आपको दरवाजा बंद करने के लिए एक स्लाइडर भी दिया होता है। यह यात्रियों की प्राइवेसी के लिए होता है। ऐसे में अगर आप किसी यात्री को बिना टिकट के कोच में लेकर जा रही हैं, तो यात्री को ट्रेन से उतारा भी जा सकता है, इसके साथ ही टिकट के बराबर फाइन भी लिया जा सकता है।
  • इस कोच में अगर आप बिना टिकट के पकड़ी जाती हैं, तो 1AC का पूरा किराया आपसे लिया जाएगा, इसके साथ ही आपको अलग से जुर्माना भी देना होगा।

what happens if you enter the 1ac coach without a ticket know railway rulesS

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के कोच और बोगी में क्या होता है अंतर? अभी भी दोनों को एक समझते हैं कई यात्री

  • जहां से आप चढ़ें है और जहां आपको उतारा जाएगा, वहां तक का आपको जुर्माना भरना होगा।
  • अगर आप TTE की बात नहीं मानते हैं, तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। आपके द्वारा बुरा बर्ताव करने पर सजा में जुर्माना या 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है।
  • इस कोच में आप दरवाजे पर भी बिना टिकट के नहीं खड़ी हो सकतीं। आपके पास टिकट नहीं है, तो TTE आपको जनरल कोच या ट्रेन से उतरने की सलाह देगा।
  • बिना टिकट के सफर करने पर जुर्माना कई बार TTE आपसे ज्यादा भी ने सकता है, इसलिए आपको नियम पता होने चाहिए।

what happens if you enter the 1ac coach without a ticket know railway rulesSSSS

 

इसे भी पढ़ें- ट्रेन के S2 और 2S कोच में क्या होता है अंतर, जानें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।