herzindagi
Is chai OK for weight loss

क्या चाय पीने से सच में वजन बढ़ता है? एक्सपर्ट दे रही हैं जवाब

चाय में कई ऐसे कंपाउंड&nbsp;मौजूद होते हैं जिसे पीने से आपका वजन घट सकता है,लेकिन अगर आप बिना समझदारी के इसका सेवन करेंगे तो आपका वजन बढ़ भी सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-15, 12:27 IST

Does Chai Make You Fat: भारतीयों के लिए चाय प्रेम की तरह है। कुछ लोगों के लिए ये रिलैक्स करने वाला ड्रिंक है तो किसी के लिए स्वीट ऑब्सेशन है,जो उन्हें जिंदगी के हर मुश्किल को पार करने में मदद करता है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है कि क्या रोज चाय पीने से वजन बढ़ता है? तो इसका जवाब है ना। इस बारे में जानकारी दे रही हैं वेलनेस कंसल्टेंट शीनम के मल्होत्रा। एक्सपर्ट कहती हैं कि ये पूरी तरह से चाय पीने पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह की चाय पी रहे हैं। एक्सपर्ट कहती हैं कि चाय पीने से आपका वजन बढ़ भी सकता है और घट भी सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में

क्या चाय पीने से वेट गेन होता है? (Does milk tea increase belly fat)

Does chai makes you fat in the morning

एक्सपर्ट बताती हैं कि चाय पीने से फैट सेल्स बर्न हो सकता है। इसमें कुछ ऐसे कंपाउड होते हैं जो फैट सेल्स को बर्न करके मेटाबॉलिज्म को हाई करते हैं। इसके अलावा इसमें कैफीन की काफी ज्यादा मात्रा होती है जो आपके एनर्जी को बूस्ट करने में मददगार है। चाय में हाई लेवल के कंपाउंड होते हैं जो गट के द्वारा अवशोषित वसा की मात्रा को कम करने में मदद करते हैं और कोलेस्ट्रॉल (लहसुन खाने से होगी कोलेस्ट्रॉल की छुट्टी)को भी कम करते हैं। वहीं इसमें मौजूद कैटेचिन एक एंटीऑक्सीडेंट है जो वजन घटाने में मददगार होता है। लेकिन जब आप गलत तरीके से चाय पीते हैं तो आपका वजन बढ़ने लगता है।

इस तरह से चाय पीने पर बढ़ता है वजन (Does indian tea make you fat)

एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर चाय को समझदारी से ना पिया जाए तो वजन बढ़ भी सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में।

  • अगर आप मिल्क टी पीते हैं तो आपका वजन बढ़ सकता है।
  • एक कप चाय में अक्सर चीनी भरी होती है, इससे भी वेट गेन हो सकता है।
  • अगर आप दिन भर में 5 बार चाय पी रहे हैं तो 5 टाइम आप शुगर इंटेक कर रहे हैं इससे भी वजन बढ़ सकता है।
  • कुछ लोग बिना बिस्किट,ब्रेड या नमकीन के चाय पीते ही नहीं है। इस कारण भी आपका वजन बढ़ सकता है।
  • अगर आप खाना खाने के बाद चाय पी रहे हैं तो कैलोरी का कंजप्शन बढ़ेगा और न्यूट्रिशन का अब्जॉर्प्शन कम होगा। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-ये है चाय पीने का सही वक्त और तरीका,अब तक नहीं जानते होंगे आप

इस तरह से पिए चाय नहीं बढ़ेगा वजन (Does masala chai make you fat)

tea and health

जब भी चाय बनाएं, हर्ब्स को जरूर ऐड करें।  जैसे लॉन्ग, इलायची, तुलसी, जिंजर, मुलेठी (चेहरे पर मुलेठी लगाने के फायदे) डालकर चाय बनाएं। ये सभी मसाले मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करेंगे और चाय में मौजूद प्रॉपर्टी को बढ़ाने में मदद करेंगे। इसके अलावा आप लो फैट मिल्क से ही चाय बनाएं या आप वेट को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस हैं और चाय छोड़ नहीं सकते हैं तो बिना दूध वाली और लो शुगर वाली चाय पिएं। अगर आप मिल्क टी बना रहे हैं तो चाय को कभी भी ज्यादा ना पकाएं इससे भी फैट बढ़ सकता है।

 यह भी पढ़ें-रोज़ाना की चाय में आएगा दोगुना स्वाद अगर बनाते समय अपनाएंगे ये ट्रिक्स

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।