रात को सोने से पहले करें ये 3 काम, 60 में 40 की दिखेंगी

बढ़ती उम्र में फिट और जवां दिखना चाहती हैं, तो एक अच्‍छा नाइट रूटीन जरूर बनाएं। इसे अपनाने के कुछ दिनों बाद ही आपको बदलाव महसूस होने लगेगा। 

daily night routine  expert

बड़ा हो या छोटा, स्वस्थ हो या अस्वस्थ, हमारी आदतें मिलकर रूटीन बनाती हैं। लंबे समय तक फिट और खूबसूरत दिखने के लिए अच्‍छा रूटीन बनाना बेहद जरूरी होता है। लेकिन, हम अक्‍सर इस ओर ध्‍यान नहीं देते हैं। यहां त‍क कि कुछ लोगों का मानना है कि रूटीन बनाना और इसे रेगुलर तरीके से अपनाना बहुत मुश्किल होता है। जबकि, छोटे बदलावों का बड़ा प्रभाव दिख सकता है। यह निश्चित रूप से रूटीन का सच है।

वास्तव में, आपके द्वारा चुनी गई आदतों का आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है। स्वस्थ आदतें, जो नियमित और लगातार अपनाई जाती है, आपको हेल्‍दी बनाने के साथ-साथ खूबसूरती को भी बढ़ाती हैं। हालांकि, हर कोई अद्वितीय है और हर किसी की जीवनशैली अलग है, लेकिन कुछ आम हेल्‍दी आदतें हैं, जिन्हें हर कोई बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपना सकता है।

इसलिए आज हम आपको 3 ऐसे टिप्‍स के बारे में बता रहे हैं, जिसे रोजाना रात को सोने से पहले अपनाकर आप खुद में काफी बदलाव देख सकते हैं। इसकी जानकारी मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉक्‍टर रमिता कौर ने शेयर की है।

इसे जरूर पढ़ें:हमेशा हेल्‍दी रहने के लिए रात को सोने से पहले अपनाएं ये 4 आदतें

पहला काम

सुबह की हेल्‍दी शुरुआत के लिए 5 बादाम, 2 अखरोट और 1 चम्मच कद्दू और सूरजमुखी के बीजों को भिगोएं। साथ ही, 1 गिलास में तांबे के बर्तन में पानी डालकर रख दें।

बादाम के फायदे

almonds for health

बादाम पोषक तत्‍वों से भरपूर होता है। इसमें प्रोटीन के साथ-साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन-ई होता है। बादाम में विटामिन-ए और ई आपकी त्‍वचा के लिए बहुत अच्‍छा होते हैं। इसके अलावा, बादाम एंटीऑक्सीडेंट का बहुत अच्‍छा स्रोत है और जब हम इसे भिगोते हैं, तो इसके लाभ कई गुना बढ़ जाते हैं।

अखरोट के फायदे

अखरोट में कॉपर, सेलेनियम, ओमेगा-3 फैटी एसिड प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

कद्दू और सूरजमुखी के बीज के फायदे

सूरजमुखी के बीज में मिनरल्‍स, विटामिन-ई, मैग्‍नीशियम, मैंगनीज आदि जैसे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं।

कद्दू के बीजों में सूरजमुखी के बीजों की तुलना में थोड़ी कम कैलोरी होती है। लेकिन, कद्दू के बीज में मैग्नीशियम और फास्फोरस थोड़ा अधिक मात्रा में पाया जाता है।

दूसरा काम

avoid gadgets at sleep time

बेहतर नींद के लिए सोने से कम से कम 1 घंटा पहले सभी गैजेट्स को बंद कर दें। गैजेट्स से निकलने वाली ब्लू लाइट का नींद पर नेगेटिव असर पड़ता है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैब या इस तरह के गैजट्स के स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट नींद के हार्मोन मेलोटोनिन को दबा देती है। इस वजह से नींद देर से आती है और अगली सुबह भी थकान महसूस होती है।

स्क्रीन से निकलने वाली लाइट ही नहीं, बल्कि फोन से लगातार आने वाली बीप की आवाज भी नींद खराब कर सकती है। हर बार जब कोई नया नोटिफिकेशन आता है, तब हमें घबराहट होने लगती है।

तीसरा काम

daily night routine  breathing

अपने दिमाग को शांत करने के लिए कम रोशनी में 10 मिनट गहरी सांस लें। जब गहरी सांस ली जाती है, तब शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है। यह ऑक्सीजन ब्‍लड के साथ मिलकर पूरे शरीर में प्रवाहित होता है। इससे बॉडी के सभी अंग अपना-अपना काम सही तरीके से कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें ब्लड, ऑक्सीजन और आयरन मिलता है।

इसे जरूर पढ़ें:जवां और खूबसूरत दिखने के लिए जरूर फॉलो करें ये नाइट स्किन केयर रूटीन

गहरी सांस लेने से आपको हेल्‍थ से जुड़े कई फायदे मिलते हैं। इससे गुस्‍सा कम आता है, तनाव कम होता है, फोकस बढ़ता है, नींद अच्‍छी आती है और पाचन सही रहता है। इसके अलावा, इससे स्किन पर ग्‍लो आता है और बालों का झड़ना कम होता है।

आप भी रात को इन 3 कामों को करके खुद को फिट और जवां रख सकते हैं। अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP