'अरे-अरे क्या बात लेकर बैठ गए, उफ्फ ये कोई संस्कृति है जो ऐसी अश्लील बातें की जा रही हैं?' ऐसा हो सकता है कि इस हेडिंग को पढ़कर कई लोग यही सोच रहे होंगे। यकीनन टॉपिक ही ऐसा है कि लोग मन में तो इंटरेस्ट ले सकते हैं, लेकिन ऊपर-ऊपर से वो विरोध ही करेंगे। कम से कम सोशल मीडिया के वो धुरंधर सिपाही तो करेंगे ही जिन्हें हम 'ट्रोल' कहकर संबोधित करते हैं। चलिए टॉपिक से ना हटते हुए सीधी बात करते हैं जो है वर्जिनिटी से जुड़ी हुई।
नहीं-नहीं मैं यहां महिलाओं की वर्जिनिटी की बात नहीं कर रही हूं बल्कि कुछ तूफानी करते हुए पुरुषों की वर्जिनिटी को लेकर चर्चा कर रही हूं। आखिर मैं बराबरी में यकीन करती हूं और मेरा मानना है कि इस बारे में बात जरूर होनी चाहिए।
दरअसल, एक रिसर्च करते समय गूगल पर ही ये सवाल सामने आया है कि 'क्या पुरुषों की वर्जिनिटी' चेक की जा सकती है? आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन इस एक सवाल को लेकर 2 करोड़ से भी ज्यादा सर्च रिजल्ट्स आए हैं। अब इसे देखकर ये तो माना जा सकता है कि लोग इस टॉपिक में काफी ज्यादा इंटरेस्टेड हैं।
अब वो 19वीं सदी चली गई जहां महिलाएं दबी जुबान से बेड के एक कोने में बैठी अपनी अग्निपरीक्षा का इंतज़ार करती रहती थीं। अब तो वो बॉस लेडी हैं और शायद यही कारण है इस सवाल के इतने ट्रेंड होने का। सवाल में उत्सुकता के कारण ही हमने कई एक्सपर्ट्स और सेक्सोलॉजिस्ट्स से बात की और ये जानने की कोशिश की कि आखिर इसका भी कोई तरीका है क्या?
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों पुरुषों को ज्यादा पसंद आती हैं शादीशुदा महिलाएं और भाभी? सामने आ गया इसका कारण
यह विडियो भी देखें
इसका एक शब्द का सीधा सा जवाब है, वो है नहीं। अलग-अलग सेक्सोलॉजिस्ट की राय और कई रिसर्च खंगालने के बाद जवाब मिला नहीं। इसका कोई साइंटिफिक तरीका नहीं है और इसे आप किसी भी तरह से विज्ञान या ह्यूमन एनाटॉमी की तरफ से प्रूव नहीं कर सकते हैं। एक ऑनलाइन सर्वे में भी यही सवाल पूछा गया था जिसमें कई सेक्सोलॉजिस्ट ने हिस्सा लिया था और सभी एक सुर में कह रहे थे कि इसका जवाब है 'NO' और इसके बारे में इतना सोचना भी नहीं चाहिए।
पर यहां भी एक दिलचस्प बात है। अगर आप गूगल करेंगे तो आपको पुरुषों की वर्जिनिटी टेस्ट करने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके सामने आएंगे।
वैसे तो और भी कई हैं, लेकिन उन्हें यहां लिखा नहीं जा सकता है। जितने लोग उतनी तरह की बातें और इसलिए ही हमने इसके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की। हम इस सवाल का जवाब चाहते थे कि आखिर वर्जिनिटी लोगों के लिए इतनी जरूरी क्यों है कि वो कुछ भी ट्राई करने के लिए तैयार हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है अगर लंबे समय तक ना बनाए जाएं फिजिकल रिलेशन?
डॉक्टर भावना के अनुसार अधिकतर लोग इसे कैरेक्टर से जोड़कर देखते हैं और अपने पार्टनर को जज करने लगते हैं। जहां तक पुरुषों का सवाल है तो कई बार ये मेल ईगो से जोड़कर भी देखा जाता है कि उनकी पार्टनर वर्जिन है, लेकिन अगर पुरुषों की बात की जाए तो अधिकतर महिलाएं खुद अपनी उत्सुकता के कारण ऐसा सर्च करती हैं। वर्जिनिटी का मतलब बदल सकता है और ये सिर्फ सेक्शुअल इंटरकोर्स से जुड़ा नहीं होता बल्कि यहां तो ओरल, फोरप्ले और ऐसी कई अन्य चीज़ों को इससे जोड़कर देख लिया जाता है।
महिलाओं की वर्जिनिटी समाज के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन पुरुषों के लिए तो इसे लूज करना ही गौरव की बात समझी जाती है। तो अब सवाल ये उठता है कि क्या वर्जिनिटी का कॉन्सेप्ट सिर्फ महिलाओं के लिए है? ऐसा नहीं है, ये गूगल सर्च हमें बताती है कि कहीं ना कहीं दबी हुई जुबान में लोग इसी तरह की बातें सोचते हैं और सर्च भी करते हैं।
डॉक्टर भावना भी मानती हैं कि ऊपर बताए गए तरीके साइकोलॉजिकली लोग सही मान सकते हैं, लेकिन विज्ञान अभी भी यही कहता है कि इसका कोई तरीका नहीं है।
तो कुल मिलाकर वर्जिनिटी के पीछे भागना और इसे लेकर किसी के कैरेक्टर को जज करना सही नहीं है। ये पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ही सही नहीं है और इससे पहले भी इस विषय में कई बार बात हो चुकी है पर मैं फिर से दोहराती हूं कि ये सिर्फ एक भ्रम मात्र हो सकता है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।