बॉलीवुड हिरोइंस से सीखिए प्रेग्नेंसी टाइम में खुद को कैसे रखें टेंशन फ्री

अगर आप प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों में होने वाले बदलाव को लेकर टेंशन में रहती हैं तो आपको बॉलीवुड हिरोइन से जरूर सीखना चाहिए कैसे इन दिनों में अपने आपको टेंशन फ्री रखा जा सकता है।

bollywood celebrities pregnant

अगर आप प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों में होने वाले बदलाव को लेकर टेंशन में रहती हैं तो आपको बॉलीवुड हिरोइन से जरूर सीखना चाहिए कैसे इन दिनों में अपने आपको टेंशन फ्री रखा जा सकता है। करीना कपूर हो या फिर मीरा राजपूत तमाम ऐसी एक्ट्रेस्स हैं जिन्होंने अपने प्रेग्नेंसी टाइम को काफी एंजॉय किया है।

प्रेग्नेंसी टाइम में अपनी जिंदगी और शरीर में आए बदलावों को लेकर थोड़ा बहुत टेंशन लेना सामान्य बात है लेकिन अगर आप दिन-रात परेशान और तनावग्रस्त रहती हैं तो आपको बॉलीवुड हिरोइन से टिप्स लेने की सख्त जरूरत है। ज्यादा तनाव आपके शिशु को प्रभावित कर सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि तनाव का हॉर्मोन कॉर्टिसोल प्लेसेंटा से होते हुए शिशु तक पहुंच सकता है और शिशु के भावनात्मक विकास को तैयार करने वाले तत्वों को प्रभावित कर सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आपको प्रेग्नेंसी टाइम में टेंशन फ्री रहना है।

पसंदीदा किताबें जरूर पढ़ें

bollywood celebrities pregnant mira rajput

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत अपने प्रेग्नेंसी टाइम को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो किताब पढ़ रही हैं और उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। मीरा राजपूत की इस फोटो को देख फील हो रहा है कि प्रेग्नेंसी ताइम में खुद को कैसे अच्छी किताबें पढ़कर टेंशन फ्री रखा जा सकता है।

अपनी पसंद का काम जरूर करें

bollywood celebrities pregnant kareena kapoor khan

प्रेग्नेंसी का मतलब ज्यादातर लेडीज़ को यही समझ में आत है कि बस हेल्दी खाना है और आराम करना है जबकि ऐसा नहीं है प्रेग्नेंसी टाइम में खुद को टेंशन फ्री रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी पसंद का एक काम जरूर करें। बॉलीवुड टॉप हिरोइन करीना कपूर खान जब प्रेग्नेंट थीं तो उन्होंने रेंप पर वॉक की थीं हालांकि कुछ लोगों ने इस चीज का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया था लेकिन सच तो यह है कि बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप प्रेग्नेंसी टाइम में अपनी पसंद का एक काम जरूर करें।

अपने पति के साथ बिताएं खूबसूरत लम्हें

bollywood celebrities pregnant mira rajput

आपने पार्टनर और आपकी लाइफ में किसी नन्हें मेहमान का आना दोनों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव जरूर लाता है इसलिए जरूरी है कि आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ प्रेग्नेंसी टाइम को जरूर एंजॉय करें। मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने इंस्ताग्राम पर अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक बेहद ही खूबसूरत फोटो अपलोड की है जिसे देखकर यही लगता है कि प्रेग्नेंसी ताइम में अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत लम्हें जरूर बिताने चाहिए।

Read more: इन फोटो और वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे शाहिद और मीरा की अपनी नन्हीं परी मीशा में बसती है जान

योगा जरूर करें

bollywood celebrities pregnant soha ali khan

अगर आपको प्रेग्नेंसी टाइम में योगा करने से असहज महसूस होता है तो आपको सोहा अली खान से सीखना चाहिए क्योंकि सोहा ने प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में भी योगा करते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिय अपर अपलोड की थी। सोहा अली खान ने उन फोटो के कैप्शन में लि‍खा था, “नौंवे महीने में योगा” यानि उन्होंने पूरे नौ महीने तक प्रेग्नेंसी के दौरान योगा के जरिए खुद को फिट और टेंशन फ्री बनाए रखा था

प्रीनेटल योगा करने से डिलीवरी के समय बहुत आसानी रहती है और इससे महिलाओं का स्टेमिना डवलप होता है, वे खुद को बैलेंस्ड रख पाती हैं। प्रेग्नेंट महिलाओं को अधिक एनर्जी और ताकत की जरूरत होती है और ऐसे में योगा हिप्स, बैक, आर्म्स और शॉल्डर्स की स्ट्रेंथ बढ़ाती है। प्रेग्नेंसी टाइम में योगा करना फायदेमंद होता है, यह सांस लेने और शरीर को रिलैक्‍स बनाने में मदद करता है। प्रेगनेंसी के दौरान हर डॉक्‍टर योगा करने की सलाह देता है क्‍योंकि यह दिमाग और शरीर को शांत करता है और प्रेगनेंसी के तनाव वाले दौर को कम करता है।

अपनी गर्ल गैंग के साथ टाइम इस्पेंड करें

bollywood celebrities pregnant soha ali khan

प्रेग्नेंसी के दौरान अगर मां तनाव लेती हैं तो इसका नकारात्मक परिणाम बच्चे को भी भुगतना पड़ सकता है इसलिए मां को कोशिश करनी चाहिए कि वह हर तरह के मानसिक तनाव और चिंता से दूर रहें। प्रेग्नेंसी टाइम में लेडीज़ अपनी फैमली के साथ तो टाइम इस्पेंड कर लेती हैं लेकिन अपनी गर्ल गैंग को भूल जाती हैं। अपनी गर्ल गैंग के साथ बड़ी से बड़ी टेंशन भी छोटी हो जाती है और साथ ही आप खुलकर बातें भी कर पाती हैं इसलिए जरूरी है कि आप अपनी गर्ल गैंग के साथ टाइम इस्पेंड जरूर करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP