इन फोटो और वीडियो को देख आप भी यही कहेंगे शाहिद और मीरा की अपनी नन्ही परी मीशा में बसती है जान

शाहिद और मीरा की उनकी बेटी मीशा के साथ ये फोटो और वीडियो देखते टाइम आप इन पर से चंद मिनटों के लिए भी नजर नहीं हटाना चाहेंगी। इन फोटो और वीडियो को देख यही लगता है कि आने वाले नन्हें मेहमान का स्वागत भी कुछ ऐसा ही होगा। 

misha childhood photo and  video

शाहिद और मीरा की उनकी बेटी मीशा के साथ ये फोटो और वीडियो देखते टाइम आप इन पर से चंद मिनटों के लिए भी नजर नहीं हटाना चाहेंगी। इन फोटो और वीडियो को देख यही लगता है कि आने वाले नन्हे मेहमान का स्वागत भी कुछ ऐसा ही होगा।

बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल शाहिद और मीरा के घर में एक बार फिर से एक नन्हे मेहमान की किलकारियां गुंजने वाली हैं। एक्ट्रेस शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दोबारा मां बनने वाली हैं। उनकी पहली बेटी का नाम मीशा है और मीरा की दूसरी प्रेग्नेंसी से शाहिद कपूर बेहद खुश हैं, साथ ही उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।

misha childhood photo and  video

शाहिद ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी मीरा के दोबारा मां बनने की खुशी को जाहिर किया था। जब शाहिद और मीरा के घर सबसे पहले एक नन्ही परी ने कदम रखे थे तो इस कपल ने बेहद ही खूबसूरत अंदाज से अपनी लाडली का स्वागत किया था। इस कपल के इंस्टाग्राम की फोटो में इनकी लाडली मीशा छाई रहती हैं।

Read more: अगर आप डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जा रही हैं तो बैग में जरूर रख लें काम की ये 11 चीजें

misha childhood photo and  video

शाहिद और मीरा की जोड़ी तो खूबसूरत है ही और साथ ही इनकी बेटी मीशा इनकी फैमली को पूरा करती है। आने वाला नन्हा मेहमान इस हैप्पी फैमली को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगा।

शाहिद के पास हमेशा रहता है मीशा के लिए टाइम

मीरा और शाहिद 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। 26 अगस्त 2016 को मीरा ने बेबी गर्ल मीशा को जन्म दिया था। शाहिद कपूर भले ही किसी बड़ी फिल्म की शूटिंग में बिजी क्यों ना हो लेकिन उनके पास अपनी नन्हीं परी मीशा के लिए हमेशा टाइम रहता है। शाहिद कपूर अपने इंस्टाग्राम पर हमेशा अपनी बेटी के साथ टाइम इस्पेंड करते हुए फोटो शेयर करते रहते हैं।

#worlddanceday #havefeetwilldance #mj dance is in your blood.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) onApr 29, 2017 at 1:50am PDT

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर इन दिनों ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करेंगी। दोनों ही अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट 31 अगस्त बताई जा रही है। शाहिद कपूर फिल्म पद्मावत में राजा रतन सिंह की भूमिका में नजर आए थे और इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा था।

Read more: जाह्नवी कपूर की ये फोटो हैं बेहद खूबसूरत, लाडली बेटी में नजर आती है अपनी मां की छवि

मीरा का पूरा दिन निकलता है मीशा के साथ

misha childhood photo and  video

शाहिद की पत्नी मीरा मीशा के साथ पूरा दिन इस्पेंड करती हैं। शाहिद की पत्नी मीरा का जवाब बहुत ज्यादा चर्चा में रहा था और वो यह था कि एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने कहा, ‘मैं मीशा के साथ केवल एक घंटे बिताने के बाद काम पर नहीं जा सकती। मीशा कोई पपी नहीं है। मुझे उसके साथ हर समय रहना चाहती हूं। “ इस पर बहुत लोगों को लगा कि मीरा शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर खान पर तंज कस रही हैं क्योंकि वह प्रेग्नेंसी के साथ ही काम करने की खबरों को लेकर चर्चा में थीं।

misha childhood photo and  video

शाहिद की संडे मॉर्निंग होती है मीशा संग

शाहिद अपनी बेटी मीशा के साथ वैसी ही जिंदगी जीना चाहते हैं जैसा एक आम पिता अपनी बेटी के साथ खूबसूरत पल जीता है। शहैद की इंस्टाग्राम पेज पर संडे मॉर्निंग मीशा के साथ एंजॉय करते हुए बेहद ही खूबसूरत फोटो और वीडियो हैं।

Read more: ये फोटो बता देंगी कि शादी के बाद सोनम कैसे एंजॉय कर रही हैं अपनी मैरिड लाइफ

misha childhood photo and  video

शाहिद और मीरा के सीक्रेट

बॉलीवुड का ये हॉट और क्यूट कपल बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में एक चैट शो के दौरान शाहिद कपूर ने वॉरड्रोब, बेडरूम से जुड़े कुछ सीक्रेट्स बताए। शाहिद ने बताया कि मीरा उनके कपड़े पहनकर सो जाती हैं। शाहिद ने अपनी पत्नी की टांग खींचते हुए कह अथा, “मीरा के पास मेरे से कहीं ज्यादा फुटवेअर्स हैं। वो मेरी जगह पर भी अपने शूज रखने लगी है। मैं जब भी देखता हूं उसके शूज वहां से हटा देता हूं।“ वहीं मीरा का कहना था, “शाहिद ने यह घर शादी से 6 महीने पहले ही बनवाया था जिसकी वजह से उसमें फीमेल वॉरड्रोब नहीं है और बाद में शाहिद ने अपने वॉरड्रोब का कुछ हिस्सा मुझे शेयर करने के लिए दे दिया।“

Read more: शाहिद कपूर के साथ मीरा राजपूत की इन प्यार भरी शरारतों को सुनकर आप भी शरमा जाएंगी

misha childhood photo and  video

शाहिद ने एक इंटरव्यू में मीरा के बारे में बात करते हुए कहा था। जब वह उड़ता पंजाब फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कर रहे थे तब उनकी पहली बार मुलाकात मीरा से हुई थी। उनके टॉमी लुक ने मीरा को निराश कर दिया था। इतना ही नहीं मीरा के परिवार को भी उनका टॉमी लुक कुछ पसंद नहीं आया। मीरा ने शादी से पहले ही शाहिद कपूर से साफ कहा कि उनके प्रॉपर हेयर कट वाला आदमी पसंद है और शाहिद कपूर ने मीरा की ये बात मान ली थी। आपको बता दें कि दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP